Power Grid News: पावरग्रिड जुटाएगी 2250 करोड़ रूपए का फंड, जानिये कहाँ करेगी फंड इस्तेमाल

Power Grid News Hindi: पब्लिक सेक्टर की पॉवर यानि बिजली कंपनी पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया(Power Grid Corporation of India) बॉन्ड के ज़रिये 2250 करोड़ रूपए की फंड जुटाने की तैयारी कर रही है. जिसकी जानकारी कंपनी ने सोमवार 25 सितंबर को दी है. साथ में कंपनी ने कहा की उसके बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स(Board of Directors) ने कैपिटल एक्सपेंडीचर(Capital Expenditure) की फंडिंग के लिए फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

इसके साथ पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया की बॉन्ड के लिए गठित डायरेक्टर्स की कमेटी द्वारा 25 सितंबर की बैठक में यह फ़ैसला लिया गया. फाइनेंसियल ईयर 2023-24 में 2,250 करोड़ रूपए की फंडिंग के प्रस्ताव की स्वीकृति दे दी है. पॉवरग्रिड बॉन्ड के इस बॉन्ड का बेस इश्यू साइज़ 500 करोड़ रूपए है, साथ में 1750 करोड़ रूपए का अलग से ग्रीन शू आप्शन रखा गया है. ज़ारी होने वाले इस बॉन्ड को 10 समान किस्तों में भुनाया जा सकता है और इस पर सालाना बेस पर ब्याज़ दिया जाएगा.

पावरग्रिड इस फंडिंग का कहाँ करेगी इस्तेमाल?

पावरग्रिड बॉन्ड के ज़रिये जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी की कैपिटल एक्सपेंडीचर की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए किया जायेगा, इसके साथ फंडिंग की राशि से अगले 10 साल में 4 ऑपरेशनल SPV(स्पेशल परपस व्हीकल्स) की नगदी जरूरतों के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जायेगा. इन 4 ऑपरेशनल SPV में पावरग्रिड भुज ट्रांसमिसन लिमिटेड यानि PBTL, पावरग्रिड खेतड़ी ट्रांसमिशन सिस्टम लिमिटेड यानि PKTSL, पावरग्रिड मोदिनीपुर जीरात ट्रांसमिशन सिस्टम लिमिटेड यानि PMJTL और पावरग्रिड वाराणसी ट्रांसमिशन सिस्टम लिमिटेड यानि PVMJTL को शामिल किया गया है.

Power Grid Share Price Today

सोमवार 25 सितंबर को पावरग्रिड शेयर प्राइस में 0.15 फ़ीसदी की मामूली तेज़ी देखने को मिली है, जिससे शेयर बाजार में यह स्टॉक ₹199.45 के भाव पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें: ये हैं भारत की 10 बड़ी बैंकें

टेलीग्राम चैनलजॉइन करें
व्हाट्सऐप ग्रुपजॉइन करें
ट्विटर अकाउंटफॉलो करें

Leave a Comment