Loan Attention: लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए आरबीआई मे नियम को सख्त करते हुए बैंकों को भी चेतावनी दी है, आरबीआई के नियम सख्त होने से ग्राहकों को लोन लेने मे मुश्किलें बढ़ सकती है. दरअसल भारत मे लगातार बढ़ते हुए पर्सनल लोन को देखते हुए सरकार ने चिंता जताई है, जिसमें रिजर्ब बैंक ऑफ इंडिया(RBI) के गवर्नर शशिकांत दास ने बताया की बैंकों और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFCs) की पर्सनल लोन के कुछ कॉम्पोनेंट्स में तेजी के साथ ग्रोथ देखी जा रही है जिस पर रिजर्ब बैंक द्वारा नजर रखा जा रहा है.
आरबीआई(RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानकारी दे रहे थे, तब उन्होनें बैंकों और NBFCs को निर्देश देते हुए कहा की तेज और आसान लोन देते समय नियमों की कड़ाई से पालन करने और इंटरनल सर्विलांस मैकेनिज्म को मजबूत करने के लिए कहा है. इसके साथ उन्होंने बैंकों से किसी भी फॉल्ट को समय रहते निपटाने को भी कहा है. आरबीआई के इन निर्देशों से लोन लेने वाले ग्राहकों की मुश्किलें बढ़ा सकती है.
सालाना आधार पर 30.8% की दर से बढ़ा पर्सनल लोन
सालाना आधार पर 30.8% की दर से पर्सनल लोन बढ़ा है, यह जानकारी सेंट्रल बैंक ने अपनी लेटेस्ट सेक्टोराल ग्रोथ डेटा मे बताते हुए कहा की देश के बैंकों का लोन पोर्टफोलियो काफ़ी तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में सालाना आधार 30.8% की दर से पर्सनल लोन बढ़ा है, जो यह आकड़ा पिछले साल इसी समय 19.4% था. पिछले साल इस सेक्टर में टोटल क्रेडिट 36.47 लाख करोड़ रुपए था, जो की बढ़कर इस साल 47.70 लाख करोड़ रुपए हो गई है. जो की करीब 17% की ग्रोथ के साथ आगे बढ़ा है.
ये भी पढ़ें: Flipkart Big Billion Days: फ़्लिपकार्ट की सेल में इन सामानों पर मिल रही बम्पर छूट