5 ऐसे Cryptocurrency Investors जो क्रिप्टोकरेंसी में Invest करके बनें करोड़पति, जानिए Richest Crypto Investors की पूरी कहानी
नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका एक और नए लेख में, जहाँ पर हम जानेंगे 5 ऐसे cryptocurrency इन्वेस्टर्स की कहानी, जो क्रिप्टोकरेंसी की बदौलत आज करोड़ों के मालिक है, जिसमें से कुछ तो students है और कुछ जॉब करने वाले, आइये जानते है इनकी पूरी कहानी.
The Story Of Richest Cryptocurrency Investors In Hindi: दोस्तों जब से cryptocurrency का बोलबाला बढ़ा है तब सेदुनियां भर के लोग आज क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना start कर चुके है तो कुछ लोग क्रिप्टोकरेंसी में आज ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करके लाखों कमा रहे है.
जिसमें से कुछ लोग तो ऐसे है जो समय रहते इसकी अहमियत और भविष्य समझ गए थे और उसमें निवेश करके आज केवल अपनी जिंदगी ही नहीं बदले बल्कि आज वो अमीरों के list में भी आते है.
आज हम 5 ऐसे Cryptocurrency Investors जो क्रिप्टोकरेंसी में Invest करके बनें करोड़पति, जानिए Richest Crypto Investors की पूरी कहानी के बारे में जानने वाले है, जो कम सैलरी में जॉब करते थे और एक लड़का ऐसा भी है जिसको पढाई बोझ लगती थी फिर भी आज क्रिप्टोकरेंसी की वजह से करोड़ों का मालिक बन चुका है.
The Story Of Richest Cryptocurrency Investors In Hindi
1.रशेल सीगल (Rachel Siegel)
रशेल सीगल (Rachel Siegal) का आज क्रिप्टोकरेंसी की दुनियां में एक बड़ा नाम है, जिसे क्रिप्टोकरेंसी एक्सपर्ट भी कहा जाता है, जो अमेरिका में न्यूयार्क सिटी के एक private school में teacher थी.
इनका कहना है की इन्होंने कुछ साल पहले क्रिप्टोकरेंसी की दुनियां में क़रीब 1800 रूपए का निवेश करके अपनी इन्वेस्टमेंट journey की शुरुआत की थी. जब रशेल ने क्रिप्टो में इन्वेस्टमेंट करना शुरू किया था तो इसके बारे में उनको बहुत ज्यादा जानकारी नहीं थी.
हालांकि उन्होंने अपने cryptocurrency income का खुलासा नहीं किया लेकिन आज रशेल जिस आलिशान बंगले में रहती है उसको देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है की आज वह करोड़ों की मालकिन है.
सीगल को प्रोडक्शन और मार्केटिंग स्पेशलिस्ट का एक्स्पेरिंस भी है और फ़िल्म, थियेटर, कमर्शियल और लाइव इवेंट्स में भी लगभग 12 years का एक्सपीरियंस है, वह ब्लॉकचेन इंडस्ट्री में भी काम कर रही है.
सभी सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म पर आज उनके लाखों follower है जो उन्हें फॉलो करते है.
2. टेरेंस लियोनार्ड (Terrance Leonard)
टेरेंस लियोनार्ड (Terrance Leonard) ने सबसे पहले 2013 में क्रिप्टोकरेंसी की दुनियां में पहला कदम रखाउस समय वे टेरेंस, एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजिनियर के बतौर पर नौकरी कर रहे थे, इनका कहना है की शुरूआती दिनों में इनको क्रिप्टोकरेंसी के बारे में कुछ भी जानकरी नहीं थी उन्हें हमेशा डर सा लगा रहता था की कहीं उनका पैसा डूब न जाए.
पैसा डूबने के डर से टेरेंस ने अपना इन्वेस्ट किया हुआ पैसा निकाल भी लिया लेकिन इनके एक दोस्त ने इनको क्रिप्टोकरेंसी के फ़ायदे और नुकसान को समझाया तब से इन्होंने रेगुलर cryptocurrency में इन्वेस्टमेंट जारी रखा जिसकी वजह से आज की date में इनके पास आलिशान बंगला, शानदार कार और करोड़ों का बैंक बैलेंस है.
3. केन एलिस (Kane Ellis)
साउथ ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले केन एलिस (Kane Ellis) 2011 में हाईस्कूल ड्रॉप आउट थे इस दौरान केन एक IT कंपनी में नौकरी भी कर रहे थे उसी समय इनको क्रिप्टोकरेंसी के बारे में जानकारी हुई.
इनका कहना है की 6 महीनें क्रिप्टोकरेंसी से रिलेटेड काम करने के बाद उनको इस इंडस्ट्री में फ्यूचर दिखने लगा, केन का ये भी कहना है की एक समय मैकडोनाल्ड में इन्होंने खाना आर्डर किया, पैसे न होने की वजह से इन्होंने 4 बिटकॉइन दे दिया जिसकी कीमत आज 1 करोड़ से भी ज्यादा की है.
फ़िलहाल केन आज CarSwap नाम की एक कंपनी के मालिक है जो कार बाइक खरीदती और बेंचती है लेकिन केन कहते है की अब तक उसनें जितने भी पैसे कमाए है उसका अधिकांश हिस्सा केवल क्रिप्टोकरेंसी से बदौलत है.
केन हमेशा इन्वेस्टर्स को लॉन्ग टर्म के विजन के साथ क्रिप्टो में इन्वेस्टमेंट करने के लिए कहते है, केन की उम्र आज 24 साल की है, मात्र 24 साल की उम्र के केन के पास आज शानदार बंगला और कार है जिसकी कीमत करोड़ों में है.
4. लिया थॉम्पसन (Lea Thompson)
लिया थॉम्पसन (Lea Thompson) इस इंडस्ट्री में आने से पहले एक private tech कंपनी में सेल्स की नौकरी कर रही थी जहाँ पर उन्हें कम सैलरी में भी काम करना पड़ता था. सभी की तरह इनको भी क्रिप्टोकरेंसी के बारे में कुछ भी पता नहीं था.
लिया ने क्रिप्टोकरेंसी के बारे में सबसे पहले अपने एक दोस्त से सुना जो की एक डिजिटल करेंसी minner था, लिया 2017 में ब्लॉकचेन की दुनियां में कदम रखा पर उन्होंने क्रिप्टो में अपनी दिलचस्वी ज्यादा दिखाई.
उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े लोगों से संपर्क किया और इन्टरनेट पर काफ़ी जानकारियां ली, इनको इतना उम्मीद जरूर थी की क्रिप्टो इनकी जिंदगी बदल सकती है इसलिए शुरूआती दिनों में लिया ने 37-75 हजार के बीच में बिटकॉइन और इथेरियम में इन्वेस्ट किया और सही time आने पर use सेल कर दिया जिससे उन्हें लाखों का फ़ायदा हुआ उसके बाद ये लगातार क्रिप्टो से पैसा बना रही है.
इसके साथ-साथ लिया आज एक content creator है जिनके सोशल मिडिया पर लाखों follower है, लिया आज सोशल मिडिया के जरिये क्रिप्टो और ब्लॉकचेन पर विडियो बनाकर लोगों को educate करती है.
5.सैमुअल स्नेल (Samuel Snell)
आस्ट्रेलिया के रहने वाले Samuel Snell आज केवल 18साल की उम्र में ही क्रिप्टोकरेंसी से अमीर बन चुके है, इनकी पढाई में कुछ ख़ास दिलचस्वी नहीं थी लेकिन आज Samuel Snell एक प्राइवेट ग्रुप crypto gods के co-founder है जहाँ पर ये लोगों को इन्वेस्टमेंट करना सिखाते है.
Samuel Snell हमेशा अपने मर्सडीज कार के साथ नजर आते है जिससे ये तो समझा जा सकता है की Samuel Snell आज करोड़ो के मालिक होंगे.
तो दोस्तों आज हमनें जाना 5 ऐसे Cryptocurrency Investors जो क्रिप्टोकरेंसी में Invest करके बनें करोड़पति, जानिए Richest Crypto Investors की पूरी कहानी क्या है.
और पढ़िए>>>