SBI Declares Dividend: चौथी तिमाही के नतीजे में मुनाफ़े बाद SBI ने डिविडेंट का किया ऐलान

SBI Declares Dividend

SBI Declares Dividend: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया(SBI) ने अपने चौथी तिमाही के नतीजे का अनाउंसमेंट कर दिया है, जिसमें बैंक का मुनाफ़ा बढ़ा है, SBI ने 18 मई को अपने अनाउंसमेंट में कहा की बैंक का मुनाफ़ा चौथे तिमाही में क़रीब 83% बढ़ा है, यानि की Q4FY23 में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का मुनाफ़ा 83.18% बढ़कर 16,694.51 करोड़ रूपए हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में बैंक का मुनाफ़ा 9,113.53 करोड़ रूपए था.

SBI की इंटरेस्ट इनकम भी बढ़ी

SBI के नतीजों में इंटरेस्ट इनकम भी बढ़ा है, जिसमें चौथी तिमाही में बैंक का इंटरेस्ट इनकम बढ़कर 92,951.03 करोड़ रूपए हो गया, जो की पिछले साल इसी तिमाही में 70,733.25 करोड़ रूपए था, यानि की कुल मिलाकर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की इंटरेस्ट इनकम से कमाई बढ़ी है. जिसके बाद SBI ने निवेशकों को डिविडेंट देने का भी अनाउंसमेंट किया है.

SBI ने इतना डिविडेंट का किया ऐलान

चौथी तिमाही के नतीजे में हुए मुनाफ़े के बाद SBI ने डिविडेंट का ऐलान किया है, जिसमें SBI के बोर्ड ने अपने निवेशकों को ₹11.30 प्रति शेयर डिविडेंट देने का अनाउंसमेंट किया है, बैंक ने एक्सचेंज फ़ाइलिंग में दी जानकारी में बताया की डिविडेंट की पेमेंट की डेट को 14 जून को तय की है.

ये भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस की ये स्कीमें करेगी पैसे को डबल

चौथी तिमाही के रिजल्ट के बाद SBI का शेयर गिरा

चौथी तिमाही के रिजल्ट के बाद 18 मई गुरुवार को SBI का शेयर की प्राइस 1.70% यानि की 9.95 रूपए गिरकर 576.35 रूपए पर आ गई, जबकि सुबह SBI की शेयर प्राइस 590 रूपए थी, वहीँ परे SBI के आख़िरी तिमाही के रिजल्ट के बाद शेयर गिरा.

Leave a Comment