SBI Home Loan Offer: SBI होम लोन पर छूट, कम देना होगा ब्याज, जानें डिटेल्स

SBI Home Loan Offer: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने हाल ही में अपने होम लोन ग्राहकों के लिए ऑफर जारी किया है जिसमें SBI अपने कस्टमर्स के लिए होम लोन की ब्याज दरों में 30 से 40 बेसिस पॉइंट छूट प्रदान कर रहा है. पब्लिक सेक्टर की बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) नए ऑफर के ज़रिये रेगुलर होम लोन पर ग्राहकों के लिए 8.60 फ़ीसदी की ब्याज दर प्रजेंट कर रहा है. हालाँकि ध्यान में रखने वाली बात यह है की SBI होम लोन का इंटरेस्ट रेट क्रेडिट स्कोर के आधार पर अलग-अलग तय होगी.

SBI Home Loan offer Interest Rate

SBI रेगुलर होम लोन पर ब्याज दरें। SBI Home Loan Interest Rates

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया(SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए रेगुलर होम लोन पर सबसे अधिक क़रीब 30 से 40 बेसिस पॉइंट की छूट दे रहा है, जो की उन लोगों के लिए जिनका क्रेडिट स्कोर 700 से अधिक है, Campaign Rate Offer के ज़रिये SBI अपने ग्राहकों को 8.60% की ब्याज दर से होम लोन दे रहा है. ऐसे में यदि आपका क्रेडिट स्कोर 800 या फिर इससे अधिक है तो आपको एसबीआई होम लोन पर 8.90% की नार्मल ब्याज दर के पीछे 30 बेसिस पॉइंट की छूट मिलेगी.

ये भी पढ़ें: बैंक ऑफ़ बड़ौदा होम लोन पर छूट

इसके अलावा भी यदि आपका क्रेडिट स्कोर 750 से 799 हैं तो आपको 9% की होम लोन ब्याज दर की जगह पर 8.60% की ब्याज दर पर होम लोन मिल जायेगा.इसके अतिरिक भी डिफेंस पर्सनल के लिए SBI शौर्य एंड शौर्य फ्लेक्सी की स्कीम द्वारा होम लोन पर 10 बेसिस पॉइंट की एक्स्ट्रा छूट मिल रही है. SBI रेगुलर होम लोन ऑफर पर ये ब्याज दरें 31 मार्च 2023 तक मान्य रहेगा.

क्रेडिट स्कोरहोम लोन ब्याज दर पर छूटहोम लोन ब्याज दर (छूट के साथ)
700 से 74940 बेसिस पॉइंट8.70%
750 से 79940 बेसिस पॉइंट8.60%
800 अथवा अधिक30 बेसिस पॉइंट8.60%

ये भी पढ़ें: इन 6 तरीकों से क्रेडिट स्कोर सुधारें

SBI टॉप अप होम लोन पर ब्याज दरें

क्रेडिट स्कोरहोम लोन ब्याज दर पर छूटहोम लोन ब्याज दर (छूट के साथ)
700 से 7495 बेसिस पॉइंट9.25%
750 से 79930 बेसिस पॉइंट9.10%
800 अथवा अधिक30 बेसिस पॉइंट9.00%

ये भी पढ़ें: फ्री में क्रेडिट स्कोर कैसे चेक करें?

टेलीग्राम चैनल जॉइन करें

Leave a Comment