दोस्तों अगर आप भी इन्टरनेट पर सर्च करते है की शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें? शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें इन हिंदी। शेयर मार्केट में पैसे कैसे निवेश करें। शेयर बाजार में पैसा कैसे इन्वेस्ट करें। share market me paise kaise invest kare hindi। share market me paise kaise kamaye hindi। शेयर मार्केट कैसे सीखें। शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएं। शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगायें। UPSTOX से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें आइये जानते है.
तो नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका एक और नए लेख में जहाँ पर हम जानेंगे की शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें? (How to Invest In Share Market In Hindi) और शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएं, पिछले कुछ सालों में जब से इन्टरनेट मार्केट में आया है तब से ऑनलाइन कमाई या शेयर मार्केट में लोगों की दिलचस्वी काफ़ी बढ़ी है ऐसे में शेयर मार्केट में आज नए नए इन्वेस्टर्स पैसा इन्वेस्ट करके कमा रहे है.
शेयर मार्केट से अगर बहुत लोग पैसा कमा रहे है तो बहुत सारे लोग पैसा गवां भी रहे है, क्योंकि जब भी कोई नया बंदा शेयर मार्केट में आता है तो वह सोचता है कितना जल्दी इसमें पैसा कमाएं और अमीर बन जाए.
जबकि शेयर मार्केट भी किसी पढाई से कम नहीं है यदि शेयर मार्केट में सफ़ल होना है तो शेयर मार्केट क्या है और यह कैसे काम करता है, इसमें पैसा कमानें का क्या फार्मूला है ये सब जानना बहुत ही ज्यादा ज़रूरी होता है.
शेयर मार्केट क्या है और यह कैसे काम करता है? पहलें इसे जानें
उसके बाद अब आते है की शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें? (How to Invest In Share Market In Hindi) और इसमें से पैसे कैसे कमाएं जाते है, लेकिन उससे पहले दो लाइन में समझते है की शेयर मार्केट क्या है?
शेयर मार्केट क्या है? What is Share Market In Hindi
शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट क्या है? सरल शब्दों में समझें तो शेयर मार्केट वह मार्केट है जहाँ पर कंपनी के शेयर्स की ख़रीद या बिक्री होती है. अगर इसे और गहराई से समझें तो शेयर मार्केट एक ऐसा मार्केट प्लेस है जहाँ पर कंपनी के शेयरों को खरीदनें वालों और बेचनें वालों का एक साथ फिजिकल या वर्चुअल जमावड़ा होता है जहाँ पर वो शेयर्स की ख़रीद या बिक्री करते है शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट या फिर शेयर बाजार कहतें है.
लेकिन इससे पहले की हम जानें की शेयर मार्केट में कैसे इन्वेस्ट करें? आइये जानते है की स्टॉक मार्केट में किसी भी कंपनी में पैसा लगानें से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी होता है.
नए लोग शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें? (How to Invest In Share Market In Hindi)
यदि आप पहली बार शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करनें के लिए आये है तो कुछ ख़ास बातें जानना बहुत ही ज्यादा ज़रूरी होता है नहीं तो बाद में पछतावे के अलावा कुछ भी नहीं रखता तो आइये जानते है की वो क्या ख़ास बातें है.
- लोन लेकर इन्वेस्ट न करें: कभी भी शेयर मार्केट मेंकिसी से लोन लेकर इन्वेस्ट न करें क्योंकि शेयर मार्केट में बिना सीखें और बिना किसी एक्सपेरियंस के यदि हम पैसा इन्वेस्ट करते है तो हमें नुकसान का सामना करना पड़ सकता है और हम बर्बाद भी हो सकतें है.
- दूसरों से टिप्स न लें: अक्सर शेयर मार्केट में बहुत सारे ऐसे लोग होते है जो दूसरों से टिप्स लेकर इन्वेस्ट करते है, वे न तो ख़ुद से कोई रिसर्च करते है और न ही कुछ सीखतें है, अगर आप भी ऐसा ही कर रहें है तो सावधान! हो जाइये.
- पेनी स्टॉक में पैसा न लगायें: पेनी स्टॉक जो की सस्ता होता है इसमें नए इन्वेस्टर्स बहुत तेजी से पैसा लगाते है जिससे उन्हें बाद में बहुत बड़ा पछतावा होता है, क्योंकि पेनी स्टॉक में रिस्क बहुत ही ज्यादा होत्ता है इसलिए पेनी स्टॉक में उतना ही पैसा लगाना चाहियें जितना पैसा डूब जाए तो दुःख न हो.
- लालच बुरी बला है: नए इन्वेस्टर्स अक्सर दूसरों को देखते है की फ़लां आदमी कम समय में कैसे शेयर मार्केट से अमीर बन गया और वह ख़ुद को कम समय में अमीर बनाने के लिए लालच में आ जाते है और उन्हें लगता है की आज वह पैसा लगायेंगे तो कल वह अमीर बन जायेंगे, यदि आप भी ऐसा सोच रहे है तो आप गलत है क्योंकि शेयर मार्केट में कोई एक रात में अमीर नहीं बनता, और सभी कामों की तरह शेयर मार्केट में भी टाइम, एफर्ट और पैसा लगता है.
- कम से कम पैसों से शुरुआत करें: अगर आप शेयर मार्केट में नए है तो आपसे निवेदन है की शेयर मार्केट को पहले सीखनें के लिए कम पैसों से शुरू करें क्योंकि बिना किसी नॉलेज और एक्सपेरियंस का पैसा डूब भी सकता है.
अब आते है मेन मुद्दे पर आख़िर [2023] शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें? (How to Invest In Share Market In Hindi) और शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएं. UPSTOX से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें
UPSTOX से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें? (How to Invest in Share Market for UPSTOX)
यदि आप जानना चाहते है की [2023] शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें? (How to Invest In Share Market In Hindi) तो सबसे पहले आपको बता दें की स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करनें के लिए आपको एक डीमैट अकाउंट की जरुरत होगी जिसकें माध्यम से आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करेंगे.
डीमैट अकाउंट खोलनें के लिए Upstox, 5paisa, Zerodha, Angle One जैसे कई ब्रोकरेज है जहाँ पर आसानी से 2 मिनट से चार मिनट में अकाउंट खुल सकता है.
अलग-अलग ब्रोक्रेज ऐप्स में अलग-अलग फ़ीचर और सुविधा होती है इसलिए अगर आप इनमें से कोई ब्रोकर ऐप को यूज करतें है तो आप कुछ समय देकर आसानी से सीख सकते है.
लेकिन इनमें से जो मैं यूज करता हूँ जो की बिलकुल आसान और यूजर फ्रेंडली ऐप है वो है UPSTOX, जिसमें शेयर मार्केट लर्निंग प्रोग्राम भी है जहाँ पर शेयर मार्केट के बारें में सीखा जा सकता है. तो अभी UPSTOX अकाउंट खोलनें के लिए क्लिक करें.
आपको Upstox में अकाउंट खोलनें के लिए एक ID PROOF, पैन कार्ड और एक बैंक अकाउंट की जरुरत होगी जिसमें ID PROOF और पैन में नाम सेम हो और साथ ही में ID PROOF और पैन कार्ड में मोबाइल नंबर एक ही होना चाहिये.
UPSTOX में अकाउंट खोलनें के बाद मोबाइल में कुछ ऐसा इन्टरफेस देखनें को मिलता है जो की होम पेज होता है,
जैसा की हम देख सकते है की नीचें के फेस में हमें My Lists, Trades, Discover और Account का विकल्प दिखता है ऐसे में My Lists में हम अपनी मनपसंद टॉप 20 कम्पनीज ऐड कर सकते है, जिसमें हम इन्वेस्ट किये हैं या करना चाहते हैं, यह हमें कंपनी की मार्केट कैप, शेयर अप्स और डाउन को दिखाता है.
उसके बाद Trades में हमें कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देता है.
इस विकल्प में हमें Positions, Holdings औरOrders दिखता है जिसमें Positions हमें ट्रेडिंग की Position बताता है, और Holdings हमें हमारें शेयर्स की स्थिति दिखाता है और Orders हमें हमारें द्वारा किये गए Orders को दिखाता है.
Discover वाले विकल्प में हमें IPO, Mutual Funds और टॉप गेनर और लूजर कंपनियों के बारें में जानकारी मिलती है.
Account वाले विकल्प में हम अपनें Account, Funds, Wallets, Earning और Settings के बारें में जान सकते है और उसे मैनेज कर सकते है.
आइये अब जानतें है की Upstox के माध्यम से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें.
मुख्य बातें तो अब शुरू हो रही है, अब आप डिसाइड करिए की आपको किसी कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करना है या म्युचुअल फंड्स में या किसी IPO में, यदि आप IPO में इन्वेस्ट करना चाहते है तो आपको नए IPO को देखना पड़ेगा की किस कंपनी का IPO कब खुल रहा है, लेकिन ध्यान रहे किसी भी IPO या स्टॉक्स में इन्वेस्ट करनें से पहले खुद की रिसर्च जरुर कर लें.
अब IPO खुलनें के बाद आपको UPSTOX के DISCOVER सेक्शन में आना है या आप अपनें ब्रोकर ऐप में IPO के सेक्शन जा सकते है, उसके बाद आप यहाँ पर IPO में इन्वेस्ट कर सकते है.
UPSTOX के इसी DISCOVER सेक्शन में ही आपको म्युचुअल फंड्स में भी इन्वेस्ट करनें को मिल जायेगा.
अब अगर आप किसी कंपनी का शेयर खरीदकर उसमें इन्वेस्ट करना चाहते है तो आपको MY LIST पर क्लिक करना है, फिर LIST से अपनी कंपनी को चूज करें और BUY पर क्लिक करें.
अब जैसे ही आप BUY पर क्लिक करेंगे उसके बाद अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड करके रखना चाहते है तो दिलावेरी को और अगर आप शार्ट टर्म या आज के लिए इन्वेस्ट कर रहे है तो इंट्राडे को सेलेक्ट करके आपको REVIEW पर क्लिक क्लिक करना होगा.
अब ज्यों ही आप REVIEW पर क्लिक करेंगे तो इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा.
अब आपको शेयर की क्वांटिटी डालकर SWIPE TO SUBMIT ORDER पर क्लिक करना होगा.
जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपका आर्डर success हो जायेगा.