Shark Tank India Season 2 Judges: शार्क टैंक इंडिया ने काफ़ी कम समय में ही ज्यादा वाहवाही लूटी है क्योंकि इस शो के माध्यम से भारत के छोटे-छोटे स्टार्टअप को फंडिंग लेने का एक मौका मिला है, Shark Tank India शो के जरिये सभी नए स्टार्टअप अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए फंडिंग उठा सकते है, और इस चीज पर आज के युवा बहुत ही ज्यादा जोर भर रहे हैं, क्योंकि इस शो के माध्यम से युवाओं को एक नया जोश मिल रहा है, इसलिए Shark Tank India को इतने कम समय में काफ़ी पॉपुलरिटी मिली है.
इस शो को सोनी टीवी ने शुरू किया है, यदि आप भी कोई नया स्टार्टअप शुरू किये हैं तो इस शो में आवेदन करने के बाद पार्टीसिपेट हो सकते है, लेकिन दिक्कत इस बात की है की इस शो में फंडिंग के लिए हजारों में से किसी एक का सिलेक्शन हो पाता है. इस शो में कौन-कौन से ज़जेज है आइये डिटेल्स में जानते हैं.
शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) क्या है? what is shark tank india
शार्क टैंक इंडिया, एक अमेरिकन बिज़नेस रियलिटी टेलीविजन शो का इंडियन संस्करण है जो भारत में नए स्टार्टअप को अपने शो के ज़रिये बिज़नेस को प्रजेंट करने और फंडिंग प्राप्त करने का एक मौका देता है, इसमें Entrepreneur अपने स्टार्टअप को प्रजेंट करते हैं और जजेज उस स्टार्टअप के फ्यूचर को देखकर फंडिंग उपलब्ध कराते है.
शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) कब शुरू हुआ?
शार्क टैंक इंडिया आज नए स्टार्टअप और नए Entrepreneurs के लिए प्रेरणा बन चुका है जिसकी शुरुआत इंडिया में 20 दिसंबर 2021 को हुआ था, इस रियलिटी शो को भारत में सोनी टीवी ने पहली बार प्रजेंट किया, क्योंकि शार्क टैंक शो को इंडिया में चलाने का राईट सोनी टीवी ने ख़रीद लिया था.
शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के जज कौन-कौन हैं?
शार्क टैंक इंडिया में जज उन्ही को बनाया गया है जिसने अपने स्टार्टअप को हजारों करोड़ रूपए का बिज़नेस बनाया है, इसमें भारतपे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर सहित कई फ़ेमस आंटरप्रेनोर थे, लेकिन नए सीज़न में अशनीर ग्रोवर की जगह पर एक नए जज ने उनकी जगह को ले लिया है. आइये जानते हैं shark tank india judges name
शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के नए जजों की लिस्ट। Shark Tank India Judges New List in Hindi
अमित जैन | ‘कार देखों’ ग्रुप के को-फाउंडर |
विनीता सिंह | ‘शुगर कॉस्मेटिक्स’ की को-फाउंडर |
पीयूष बंसल | ‘लेंसकार्ट’ के सीईओ |
नमिता थापर | ‘एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स’ की कार्यकारी निदेशक |
अमन गुप्ता | ‘बोट’ के को-फाउंडर |
अनुपम मित्तल | ‘शादी डॉट कॉम-पीपल’ ग्रुप के फाउंडर |
यह भी पढ़ें: बिना किसी निवेश के मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं?
शार्क टैंक सीजन 2 की तैयारियां पूरी। shark tank india season 2
शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 की तैयारियां पूरी हो चुकी है, यह सीज़न और भी ज्यादा दिल्चस्व बदलावों के साथ आ रहा हैलाइव है, पिछले सीज़न की तरह शार्क टैंक इंडिया सीज़न 2 भी काफ़ी सुर्खिओं में है, दिनोंदिन अपने यह शो बहुत ही ज्यादा दिल्चस्व होता जा रहा है.