Shark Tank India Season 2: शार्क टैंक के जज़ों ने विदेशी महिला को फंडिंग से क्यों किया इनकार

Shark Tank India Season 2: शार्क टैंक इंडिया सीज़न 2 नए साल के दूसरे दिन यानि 2 जनवरी से शुरू हो चुका है, शार्क टैंक इंडिया सीज़न 2 का इंतजार लोग काफ़ी समय से कर रहे थे, क्योंकि शार्क टैंक इंडिया के पहले सीज़न ने तहलका मचाते हुए देश में काफ़ी सुर्खियाँ बटोरी थी, सोनी टीवी पर रात को 10 बजे चलने इस शो के 4 एपिसोड आ चुके हैं जिसे आप सोनी टीवी के ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं, इसी कड़ी में आइये शार्क टैंक इंडिया सीज़न 2 के एपिसोड 3 का रिव्यु करते हैं.

दरअसल एपिसोड 3 में सबसे पहले 2 विदेशी महिलाएं जिनका नाम अरिएल्ला ब्लेंक, और रेबेकाह सूद होता है, जो की दोनों बहनें होती है, सबसे पहले अरिएल्ला ब्लेंक, शार्क से कुछ बिमारियों का हवाला देते हुए अपने प्रोडक्ट्स के फायदों के बारे में बताती है उसके बाद रेबेकाह सूद अपने और पाने परिवार के बारें में पूरी जानकारी देती है की कैसे वह अमेरिका से इंडिया में पूरे परिवार के साथ सेटल हुई. जिसके बाद उसने एटमोसफ़ेयर कोम्बुचा की कंपनी की शुरुआत के बारे में बताया.

क्या है कोम्बुचा?

उसके बाद अपने बिज़नेस की फंडिंग के लिए अपने बिज़नेस और प्रोडक्ट्स के बारें में जानकारी देती हैं और अपना प्लान भी शेयर करती हैं, जिसमें वे अपने प्रोडक्ट्स के कोम्बुचा के अलग-अलग फ्लेवर की जानकारी देती है, दरअसल ग्रीन टी को बैक्टीरिया और यीस्ट के साथ मिलाकर कोम्बुचा बनता है. एटमोसफ़ेयर कोम्बुचा कंपनी में सौ फ़ीसदी महिलाएं काम करती है. जिसकी संख्या 14 है. एटमोसफ़ेयर कोम्बुचा की टोटल वैल्यूएशन 25 करोड़ रूपए है.

शार्कों ने क्यों किया फंडिंग रिजेक्ट

एटमोसफ़ेयर कोम्बुचा की फाउंडर रेबेकाह सूद ने शार्कों को अपना प्रोडक्ट्स रिव्यु देते हुए 75 लाख रूपए की फंडिंग के लिए 3% इक्विटी ऑफर करती हैं, जिसके बाद शार्क टैंक इंडिया से ज़जेज में नमिता थापर ने यह कहते हुए फंडिंग से इनकार कर दिया की डिस्ट्रिब्यूटर के यहाँ फ्रीज में प्रोडक्ट्स को न रखने से उसमें खट्टापन आता है, जिसके कारण प्रोडक्ट्स ख़राब हो सकता है, उसके बाद अमन गुप्ता ने भी यह कहते हुए फंडिंग से मना कर दिया की उनके प्रोडक्ट्स बहुत महंगे हैं, जिसको मार्केट में बिकने के लिए बहुत फाइट करनी पड़ेगी.

उसके बाद पियूष बंसल ने भी यह कहते हुए फंडिंग के रेस से बाहर हो गए की अभी कोम्बुचा प्रोडक्ट्स इंडिया में बहुत ही नया है इसलिए इस बिज़नेस को आगे बढ़ने में समय लगेगा, क्योंकि इसका प्रोडक्ट्स अभी लोगों के लिए भी बहुत ही नया है, लेकिन अनुपम मित्तल ने इस बिज़नेस में दिलचस्वी दिखाते हुए 75 लाख रूपए की फंडिंग ऑफर करते हैं पर 20% इक्विटी के लिए, फिर अंत में शार्क विनीता सिंह ने 30 लाख रूपए की फंडिंग 10% इक्विटी के लिए और 45 लाख रूपए 12% की ब्याज दर पर लोन ऑफर करती हैं.

यह भी पढ़ें: शार्क टैंक इंडिया सीज़न 2 के ज़जेज कौन हैं?

लेकिन रेबेकाह सूद ने विनीता के ऑफर को यह कहते हुए नकार दिया कीहमारे बिज़नेस के लिए इतना पर्याप्त नहीं है, उसके बाद अंत में रेबेकाह सूद ने अनुपम मित्तल को 75 लाख रूपए की फंडिंग के लिए केवल 8% इक्विटी देने को कहती हैं जिसे अनुपम मित्तल रिजेक्ट कर देते हैं.

Leave a Comment