Fixed Income Plan: टाटा की ये स्कीम देगी ₹25,000 हर महीनें, जानें कितना करना होगा निवेश

Tata India Consumer Fund Growth Plan. Fixed Income Plan

Fixed Income Plan: टाटा ग्रुप की ये स्कीम हर महीनें ₹25 हजार रूपए देगी, अतः यदि आप अपने पैसे को जमा करके एक फिक्स्ड कमाई करना चाहतें हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए दोस्तों पैसा कमाना भला कौन नहीं चाहता ऐसे में टाटा की एक स्कीम है जिसके ज़रिये आप एक बार पैसा जमा कर के हर महीनें एक अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, जो भी पैसा आप इस स्कीम में लगायेंगे वह मेच्योरिटी ख़त्म होने के बाद मिल जाएगी,

लेकिन उसके अलावा भी आपको यह स्कीम एक बेहतर रिटर्न देगी यानि की जो हर महीनें की एक फिक्स्ड इनकम मिलेगी वो अलग और जो आप जमा करेंगे वह आपको अंत में मिल ही जायेगा, इस स्कीम में निवेश की शुरुआत आप कम पैसों से भी शुरू कर सकते हैं लेकिन रिटर्न भी कम मिलेगी. आइये जानतें है टाटा की ऐसी कौन सी स्कीम है. जिससे हर महीनें ₹25000 रूपए कमा सकते हैं.

टाटा इंडिया कंज्यूमर फंड डायरेक्ट ग्रोथ प्लान। Tata India Consumer Fund Growth Plan

टाटा इंडिया कंज्यूमर फंड डायरेक्ट ग्रोथ प्लान एक म्यूच्यूअल फंड स्कीम हैं जिसमें हमें एक रेगुलर बेसेस इनकम मिल सकती है, क्योंकि म्यूच्यूअल फंड में जमा हमारा पैसा स्टॉक मार्केट में फंड मैनेजर द्वारा निवेश किया जाता है, टाटा इंडिया कंज्यूमर फंड डायरेक्ट ग्रोथ प्लान में निवेश किये पैसों को फंड मैनेजर ITC, टाइटन, एशियन पेंट, टाटा कंज्यूमर, हिंदुस्तान युनिलीवर और जुब्लिएंट जैसी बड़ी कंपनियों में निवेश करते हैं, अब फंड मैनेजर निवेश करने में एक्सपर्ट होते हैं इसलिए वह हमारे पैसे को वहीँ पर निवेश करते हैं जहाँ से रिटर्न मिलने के चांस होते है, क्योंकि हमारे मुनाफ़े से ही उनको भी कमीसन मिलता है. म्यूच्यूअल फंड के बारें पूरी जानकारी

कितना पैसा करना होगा निवेश

टाटा इंडिया कंज्यूमर फंड डायरेक्ट ग्रोथ प्लान में आप ₹150 रूपए से भी निवेश कर सकते हैं, लेकिन जैसा की हम सभी जानतें है किसी भी फील्ड में हम जितना अधिक निवेश करते हैं हमें उतना ही अधिक रिटर्न भी मिलता है, चाहे हम कोई बिज़नेस या नौकरी ही क्यों न करते हों, यानि की किसी भी स्कीम में हम जितना अधिक निवेश करेंगे हमें उतना ही अधिक रिटर्न मिलता है, ऐसे में टाटा इंडिया कंज्यूमर फंड डायरेक्ट ग्रोथ प्लान म्यूच्यूअल फंड में यदि हमें 25 हजार रूपए हर महीनें कमाना है तो हमें एक बार में क़रीब 20 लाख रूपए निवेश करने होंगे. आइये हिसाब करते हैं

यदि आप 25 हजार रूपए हर महीनें कमाना चाहते हैं तो आपको 20 लाख रूपए जमा करने होंगे, जो इस स्कीम के तहत क़रीब 15 फ़ीसदी का रिटर्न देगा, अब हर महीने ₹25 हजार लेने के बाद भी आपको समयावधि ख़तम होने पर 19 लाख 30 हजार 186 रूपए वापस मिलेंगे. यदि आप कम और ज्यादा करना चाहें तो कर सकते हैं. हालाँकि म्यूच्यूअल फंड शेयर बाजार के अधीन है इसलिए इसमें रिस्क भी होता है.

ये भी पढ़ें: महिलाओं के लिए यह सरकारी स्कीम देगी एफ़डी से भी अधिक रिटर्न

डिस्क्लेमर: म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना जोख़िम भरा होता है, इसलिए निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें, यह आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है, फाइनेंसियल संगम किसी भी स्टॉक्स, म्यूच्यूअल फंड या डिपाजिट में निवेश करने की सलाह नहीं देता.

ये भी पढ़ें: देश की ये बड़ी बैंकें दे रही है तगडी ब्याज दरें

Leave a Comment