FD Interest Rates: देश की ये छोटी बैंकें FD पर दे रही बड़ी बैंकों से भी अधिक इंटरेस्ट रेट, जानें डिटेल्स

These small banks are giving higher interest rates on FD
small banks are giving higher interest rates on FD

FD Interest Rates: देश में ऐसी कई छोटी बैंकें है जो एफ़डी पर ब्याज़ दर के मामले में बड़ी बैंकों से अधिक ब्याज़ दरें ऑफर कर रही है, ऐसे में जब भी बिना किसी जोख़िम के निवेश की बात आती है तो लोग बैंक में FD को अधिक सुरक्षित मानतें हैं, क्योंकि कुछ भी हो एक निश्चित समय और इंटरेस्ट रेट के हिसाब से बैंक अपने ग्राहकों को रिटर्न देती है, देश की छोटी से बड़ी सभी बैंकें फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें देती हैं. ये ब्याज़ दरें कई बार अधिक होती हैं तो कई बार कम, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि RBI जब अपने रेपो रेट को बढाती या घटाती है तो बैंक्स भी अपने सभी प्रकार के लोन के ब्याज़ दरें घटा या फिर बढ़ा देती है.

जब आरबीआई रेपो रेट बढाती है तो लोन महंगे होने की वजह से बैंकों को अधिक ब्याज मिलता है और यह बैंकें अपने FD ग्राहकों को भी अधिक ब्याज़ देती है और जब रेपो रेट घटाया जाता है तो बैंकें लोन सस्ते करती है और उन्हें कम ब्याज़ मिलता है इसलिए वह एफ़डी ग्राहकों को भी कम ब्याज़ दरें देती है. ये ब्याज़ दरें बैंकों द्वारा कम या ज्यादा किया जाता है इसलिए यह स्थिर नहीं रहता. आइये जानतें है की देश की अलग-अलग छोटी बैंकें अपने फिक्स्ड डिपाजिट पर कितनी ब्याज़ दरें दे रही है.

बैंकआम नागरिक(इंटरेस्ट रेट)सीनियर सिटीजन्स(इंटरेस्ट रेट)
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक9.10%9.60%
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक8.00%8.10%
एसबीएम बैंक7.65%8.10%
डीसीबी बैंक7.75%8.25%
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक7.50%8.10%
इंडसइंड बैंक7.25%7.75%
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक7.20%7.70%
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक7.00%7.50%
आरबीएल बैंक7.10%7.60%
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक6.00%6.50%

ये भी पढ़ें: मोबाइल-फ़्रिज सहित अन्य कई सामान हुए सस्ते, सरकार GST के रेट को किया कम

टेलीग्राम चैनलजॉइन करें
व्हाट्सऐप ग्रुपजॉइन करें
ट्वीटर परफॉलो करें

Leave a Comment