गाँव के इस बूढ़े शख्स के पास है 100 करोड़ रूपए से अधिक शेयर्स, 6 लाख रूपए हर महीने मिलता है डिविडेंड

Share Market Viral Video: शेयर मार्केट की खासियत है कि वह कब किसे रोडपति से करोड़पति बना दे और कब करोड़पति से रोडपति, कुछ कहा नहीं जा सकता. ऐसे में  जो लोग सही रणनीति, सही समय पर सही शेयर का चुनाव करके और जोखिम उठाने का खतरा मोल लेने की ताकत रखते है, वे ही शेयर मार्केट में निवेश कर मालामाल बन सकते हैं. आपने शेयर्स के दम पर करोड़पति बननेवाले बिग बुल राकेश झुनझुनवाला, राधाकिशन दमानी, डॉली खन्ना, रामदेव अग्रवाल जैसे निवेशक के नाम तो सुने होंगे, पर आज शेयर मार्केट के ऐसे निवेशक के बारे में बताने वाला हूँ, जो देखने में तो बेहद साधारण और सामान्य प्रतीत होते हैं, लेकिन 100 करोड़ रुपये से अधिक के शेयरहोल्डर हैं.

सोशल मिडिया पर वायरल है विडियो

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बूढ़ा आदमी ऐसा दावा करते दिख रहा रहा है कि उसके पास 100 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर हैं. ऐसे में करोड़ो का शेयर होल्ड करने बूढ़े व्यक्ति के सरल व्यवहार और सरल जीवन को लेकर लोग आश्चर्यचकित हैं, असल में बूढ़े बाबा के बदन पर न तो कपड़ा है, न पैरों में चप्पल. टूटे दांत और हाफ पैंट पहने इस बूढ़े शख्स को देख कर लोग इन्हें मामूली इंसान समझने की भूल कर सकते हैं. वीडियो में बाबा खुद अपने शेयरों के बारे में बता रहे हैं, की उनके पास बड़ी दिग्गज कम्पनियों के हजारों शेयर हैं, जो करोड़ो के हैं.

जब से यह विडियो X पर यूज़र राजीव मेहता द्वारा शेयर किया गया है की तब से अब तक इस विडियो को 14 लाख से अधिक लोगों ने देखा है, पोस्ट पर यूज़र के हजारों कमेंट्स हैं जिसमें कुछ तो कह रहे हैं की इस ख़बर में कुछ गड़बड़ है, और कुछ कहना है की यह सब ब्यक्ति के सूझ बूझ का नतीज़ा है.

इन शेयरों ने बनाया करोड़पति

X यूज़र राजीव मेहता ने 26 सितम्बर को एक विडियो शेयर किया, जिसमें बूढ़े शख्स ने ख़ुलासा करते हुए दावा किया की उसके पास एलएंडटी के 80 करोड़ रूपए के शेयर, अल्ट्राटेक के 21 करोड़ रूपए के शेयर और कर्नाटका बैंक के 1 करोड़ रूपए के शेयर हैं. जो की कुल मिलाकर 102 करोड़ की वैल्यू के हैं. करोड़ो के शेयर होल्ड करने के बावजूद भी यह बूढ़ा शख्स बिलकुल साधारण जीवन जीता है.

मिलता है 6 लाख रूपए हर महीने डिविडेंड

वायरल विडियो में बूढ़े शख्स के दावे के मुताबिक अगर वह इन कंपनियों के शेयर्स को होल्ड करता है तो इस पर डिविडेंड भी मिलता है, जिसमें L&T साल में क़रीब 24 रूपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देता है, साथ में अल्ट्राटेक साल में 38 रूपए प्रति शेयर का डिविडेंड देता है, इसके साथ कर्नाटक बैंक साल में 5 रूपए प्रति शेयर का डिविडेंड देता है. ऐसे में लोगों द्वारा दावा किया जा रहा है की बूढ़े शख्स को 6 लाख रूपए हर महीनें इन कंपनियों से डिविडेंड मिलता है.

ये भी पढ़ें: टॉप 12 एथेनॉल स्टॉक्स इन इंडिया

टेलीग्राम चैनलजॉइन करें
व्हाट्सऐप चैनलजॉइन करें
X अकाउंटफॉलो करें

Leave a Comment