नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए लेख में जहां पर आज हम जाननें वाले है Crypto Trading में 3 Rules, जिससे कभी नुकसान नहीं होगा (3 Crypto Rules in Hindi 2022)
लेकिन आपसे निवेदन है की किसी भी करेंसी में इन्वेस्ट करने से पहले खुद की रिसर्च जरूर करें क्योंकि यह हाई रिस्क हाई रिवॉर्ड का इन्वेस्टमेंट है इसलिए यह केवल जानकारी मात्र है कोई सलाह नहीं.
क्रिप्टो में इन्वेस्टमेंट को लेकर बहुत सारी नेगेटिव और पॉजिटिव न्यूज़ आती रहती है, जहाँ पर कुछ लोग कमा रहे है तो कुछ लोग गवां भी रहे है, अगर आप क्रिप्टो में इन्वेस्ट करना चाहते है और चाहते है की कोई भी नुकसान न हो तो कृपया इस लेख को पूरा पढ़े.
क्रिप्टो मार्केट में सुरक्षा ही सब कुछ होती है क्योंकि इसमें न तो गवर्नमेंट का कोई हाँथ होता है और न ही बैंक का, यदि आपने सही तरीके से पैसा लगाया तो आप अच्छा मुनाफा कम सकते है और इसमें थोड़ी सी भी गलती की तो आपका पूरा पैसा डूब भी सकता है.
क्योंकि यह कंप्यूटर बेस्ड प्रोग्राम है इसलिए इसकी सुरक्षा में भी डर सा बना रहता है, अगर इसकी तुलना शेयर मार्केट से की जाए तो जैसे स्टॉक्स ऊपर नीचे होता रहता है वैसे क्रिप्टो मार्केट भी, जैसे हम स्टॉक मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करने के बाद नजर रखते है वैसे क्रिप्टो मार्केट में भी रखना पड़ता है.
अब आइये जानते है Crypto Trading में 3 Rules, जिससे कभी नुकसान नहीं होगा (3 Crypto Rules in Hindi 2022).
1. कम पैसे के साथ शुरुआत करें (Start With Little Amount)
Crypto trading में 3 rules, में पहला रूल यही है की शुरुआत कम पैसे के साथ करें यानी इन्वेस्ट उतना ही करिए जितना नुकसान सहने की क्षमता हो, जब आप छोटी इन्वेस्टमेंट के साथ शुरुआत करेंगे तो आप मार्केट को अच्छे से समझ सकेंगे और जब आप मार्केट को अच्छे से समझ जाए तो ज्यादा पैसा भी लगा सकते है.
शेयर मार्केट की तरह अगर मार्केट नीचे गयी तो आपकी सारी कमाई जा सकती है, इसलिए शेयर मार्केट में जैसे पैसा लगाकर सावधान रहते है या लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्टमेंट करते है वैसे ही क्रिप्टो मार्केट में करना पड़ता है.
आप जिस भी क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट कर रहे है उसके उतार चढ़ाव को समझे, इसके लिए आप इन्टरनेट की मदद ले सकते है.
2.हमेशा विश्वसनीय कॉइन में इन्वेस्ट करें (Always Choose Trusted COIN)
वैसे तो क्रिप्टो मार्केट में आज की तारीख़ में सैकड़ो कॉइन्स है जहाँ पर आप ट्रेडिंग इन्वेस्टमेंट कर सकते है पर कुछ ही क्रिप्टो ऐसे है जिसमें रेगुलर मूमेन्ट्स होते है, चर्चा में रखता है इसलिए उसी क्रिप्टो में इन्वेस्ट करना ज्यादा सही होगा जिसकी चर्चा ट्रस्टेड इन्वेस्टर और ट्रेडर्स करते है.
जैसे अगर बिटकॉइन की बात किया जाए तो मार्केट की सबसे ज्यादा ट्रस्टेड क्रिप्टोकरेंसी है और इसकी चर्चा एलोन मस्क जैसे बड़े लोगों के द्वारा करते हुए देखा जाता है, इसी तरह इथेरियम भी ट्रस्टेड क्रिप्टो में से एक है, इसी लिए जो क्रिप्टो कॉइन ज्यादा चर्चा में रहते है उनमें इन्वेस्ट करना ज्यादा ठीक रहता है.
यह भी पढ़ें>> LIC IPO की पूरी कुंडली जानिए
3.एक बेस्ट क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज चुनें (Choosing a best cryptocurrency exchange )
क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करने के लिए एक बेस्ट क्रिप्टो एक्सचेंज बहुत ही ज्यादा मायने रखता है, यह एक ऐप या वेब प्लेटफ़ॉर्म होता है जहाँ पर आप क्रिप्टो करेंसी की ट्रेडिंग करते है और इस काम के लिए सौ से भी ज्यादा एक्सचेंज आज की तारीख में मौजूद है, एक्सचेंज ग्राहकों को कई ऑफर्स भी देते है.
ग्राहकों को कई फीचर्स भी दिए जाते है जिसकी मदद से हम क्रिप्टो को खरीदते और बेचते है इसलिए वहीँ एक्सचेंज इस्तेमाल करना चाहिए जिसकी सुरक्षा अच्छी हो, जिसकी फी कम हो और जिसका ट्रांजेजेक्सन प्रोसेस बिल्कुल आसान हो.
इसलिए मैं आपको सजेस्ट करना चाहूँगा क्रिप्टो मार्केट की सबसे विश्वसनीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर का इस्तेमाल कर सकते है जिसमें किसी भी तरह की न तो फी लगती है और न कोई दुबिधा होती है, सारी प्रोसेस फ़ास्ट होती है, इसे मैं खुद यूज करता हूँ मुझे अभी तक कोई प्रॉब्लम नहीं हुई इसलिए मैं इतना विश्वास के साथ बता रहा हूँ.
अगर आप अभी तुरंत हमारे लिंक से अपना अकाउंट खोलते है तो आपको 50 रूपए तक का बिटकॉइन बिलकुल मुफ्त मिलेगा, बस आपको कॉइनस्विच कुबेर ऐप डाउनलोड करना है अपनी आई डी बनानी है और बैंक अकाउंट के साथ पैन कार्ड लगाकर केवाईसी कम्पलीट करनी है, फिर आप मात्र 100 रूपए से अपनी इन्वेस्टमेंट की शुरुआत कर सकते है. और सबसे बड़ी बात तो ये है कि आप यहाँ पर विडियो में माध्यम से सीख भी सकते है. अकाउंट अभी खोलें
ये भी पढ़ें>> जानिए पूजावर्स क्या है?
तो दोस्तों आज हमने जाना Crypto Trading में 3 Rules, जिससे कभी नुकसान नहीं होगा (3 Crypto Rules in Hindi 2022) ऐसी ही और जानकारी के लिए आप हमें फॉलो कर सकते है और हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन कर सकते है धन्यवाद
1 thought on “<strong>Crypto Trading में 3 Rules, जिससे कभी नुकसान नहीं होगा (3 Crypto Rules in Hindi 2022)</strong>”