UPI के ज़रिये ATM से पैसे कैसे निकालें?: हम सभी ATM मशीन से डेबिट कार्ड के ज़रिये पैसे कभी न कभी तो निकाले ही हैं लेकिन हाल ही में एक ऐसा एटीएम आया है जिसमें हम UPI के ज़रिये ATM से पैसे निकाल सकते हैं, ऐसे में यदि आप अपना डेबिट कार्ड घर पर छोड़ दिए हैं तो अपने फ़ोन से स्कैन करके आसानी से पैसे निकाल सकते हैं, बता दें की आज की ऱोज मर्रा जिंदगी में यूपीआई(UPI Payment) पेमेंट होते रहते हैं. हमें छोटे से बड़े सामान लेना हो या फिर कहीं भी पेमेंट करना हो UPI के ज़रिये अधिकतम करते हैं.
अभी हाल ही में नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) ने हिताची पेमेंट सर्विसेज की मदद से एटीएम पेश किया है जिसमें ग्राहक UPI के ज़रिये केवल स्कैन करके पैसे निकाल सकते हैं, अभी यह सर्विसेज आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है लेकिन धीरे-धीरे यह एटीएम सभी जगह लग जायेंगे, जिससे ग्राहक बिना डेबिट कार्ड के अपने फ़ोन से UPI करके पैसे आसानी से निकाल सकते हैं, तो आइये इस आर्टिकल में जानते हैं की UPI के ज़रिये ATM से पैसे कैसे निकाले? या फिर UPI ATM से पैसे कैसे निकालें?
यूपीआई एटीएम क्या है- What’s UPI ATM in Hindi
यूपीआई एटीएम ऐसी मशीन है जो बिना किसी डेबिट कार्ड के UPI के माध्यम से पैसे निकालती है, इसमें ग्राहक सपोर्टेड UPI पेमेंट ऐप के ज़रिये स्कैन करके कैश प्राप्त कर सकते हैं.
यूपीआई एटीएम के फ़ीचर्स- Features of UPI ATM in Hindi
UPI ATM के फ़ीचर्स कुछ इस तरह से है-
- कार्डलेस विड्रॉल
- 10 हजार प्रति ट्रांजेक्सन लिमिट(जारीकर्ता बैंक के निर्धारित लिमिट के अनुसार)
- यूपीआई ऐप का उपयोग करके कई अकाउंट से कैश निकाला जा सकता है.
UPI के ज़रिये ATM से पैसे कैसे निकालें?
UPI के ज़रिये ATM मशीन से पैसे कैसे निकालें? इसके लिए सबसे पहले आपको यूपीआई एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए जाना है जहाँ पर UPI के माध्यम से ATM मशीन से पैसे निकालने की सुविधा हो, उसके बाद निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से पैसे निकाल सकते हैं.
How to withdraw money from ATM through UPI?
Step 1: UPI ATM के स्क्रीन पर आपको ‘Welcome to UPI ATM’ लिखा दिखेगा.
Step 2: उसके बाद ग्राहक को ATM पर ‘UPI CAARDLESS CASH’ या ‘UPI Cash Withdrawal’ ऑप्शन का चयन करना होगा.
Step 3: चयन करने के बाद आपसे पूछा जाएगा की आप कितना अमाउंट निकालना चाहते हैं, जिसमें आपको अपनी राशि दर्ज करनी होगी.
Step 4: राशि दर्ज करने के बाद आपको एक QR कोड दिखेगा, जिसको अपने सपोर्टेड पेमेंट यूपीआई ऐप से स्कैन करके पेमेंट करना होगा.
Step 5: अब आप यूपीआई पिन डालिए उसके बाद बाद आपको कैश डिस्पेंस होगा, फिर आप आप अपने कैश को कलेक्ट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: म्यूच्यूअल फंड क्या है? इसमें निवेश कैसे करें?