Fixed Deposit Rates: FD पर सबसे अधिक ब्याज दर दे रही है ये बैंक, 8.75% ब्याज पायें

Fixed Deposit Rates: FD पर अधिक ब्याज दर से रिटर्न देने वाली कई बैंकें हैं लेकिन कुछ बैंकें ऐसी भी हैं जो सबसे अधिक ब्याज दर ऑफर कर रही है, ऐसे में उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक इस समय फिक्स्ड डिपाजिट(एफ़डी) पर अधिक ब्याज दर दे रही है, यदि आप सीनियर सिटिज़न हैं तब तो सोने पर सुहागा है, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक की एफ़डी पर 4% से लेकर 8.75% तक का तगड़ा रिटर्न दे रहा है, जिसमें 700 दिन की FD पर सबसे अधिक ब्याज दर है. आइये जानतें है कितने अवधि के लिए कितना ब्याज दर है.

Utkarsh Small Finance Bank FD Interest Rate

Utkarsh Small Finance Bank FD Interest Rate

उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक में आप 7 दिन से लेकर 10 वर्ष तक एफ़डी करा सकते हैं, आम लोगों के लिए 7 से 45 दिन की एफ़डी पर 4 फ़ीसदी की ब्याज दर मिलेगी, और वहीँ पर यदि आप सीनियर सिटिज़न हैं तो इसी अवधि पर आपको 4.75 फ़ीसदी की ब्याज दर के हिसाब से रिटर्न मिलेगा. इसके साथ आम लोगों के लिए उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक 46 दिन 90 दिन की एफ़डी पर 4.25 फ़ीसदी का ब्याज दर ऑफर कर रहा है. जबकि सीनियर सिटीजन के लिए 5.00 फ़ीसदी की ब्याज दर दे रहा है.

ये भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस की ये स्कीमें करेंगी पैसा डबल

आम लोगों के लिए FD पर ब्याज दरें-Utkarsh Small Finance Bank

उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक में आम लोगों के लिए 2 करोड़ रूपए से कम की एफ़डी पर निम्नलिखित ब्याज दरें हैं.

अवधिआम लोगों के लिए ब्याज दर
7 से 45 दिन 4.00%
46 से 90 दिन4.25%
91 से 180 दिन5.00%
181 से 364 दिन 6.00%
365 से 699 दिन7.50%
700 दिन8.00%
701 दिन से 5 वर्ष तक7.50%
5 वर्ष से अधिक 10 वर्ष तक6.25%
Utkarsh Small Finance Bank FD Interest Rate

सीनियर सिटीजन के लिए FD पर ब्याज दरें-Utkarsh Small Finance Bank

उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक में सीनियर सिटीजन के लिए 2 करोड़ रूपए से कम की एफ़डी पर निम्नलिखित ब्याज दरें हैं.

अवधिआम लोगों के लिए ब्याज दर
7 से 45 दिन4.75%
46 से 90 दिन5.00%
91 से 180 दिन5.75%
181 से 364 दिन6.75%
365 से 699 दिन8.25%
700 दिन8.75%
701 दिन से 5 वर्ष तक8.25%
5 वर्ष से अधिक 10 वर्ष तक7.00%
Utkarsh Small Finance Bank FD Interest Rate

ये भी पढ़ें: SBI सहित इन बैंकों में नई एफ़डी दर लागू

टेलीग्राम चैनल जॉइन करें

Leave a Comment