Vicky Kaushal Net Worth: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विक्की कौशल जो अपने दमदार एक्टिंग की वजह से जाने जाते हैं, उन्होंने अपने कैरियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है, विक्की ने जीरो से शुरू करके यह मुकाम हासिल किया है, हालांकि उनके पिता शाम कौशल एक एक्शन डायरेक्टर थे, फिर भी उन्होनें अपने मेहनत के दम पर 2015 मे स्वतंत्र फिल्म ड्रामा मसाल से अपने कैरियर की शुरुआत की, विक्की को उनकी फिल्म उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक से लोगों के दिलों में जगह बनाने का मौका मिला, और देश के प्रति समर्पित उस फिल्म ने कौशल की जिंदगी बदल दी.
विक्की कौशल का फिल्मी कैरियर
विक्की कौशल का जन्म 16 मई 1988 को मुंबई में हुआ था, उनके पिता शाम कौशल एक एक्शन डायरेक्टर थे, विक्की को पहले से ही एक एक्टर बनना था, हालांकि पेशे से वे एक इंजीनियर भी है, इसके बाद भी वे कई फिल्मों में छोटे मोटे रोल भी कर लेते थे, बहुत ही कम लोगों कोइस बात की जानकारी होगी की उसने 2012 की हिट फिल्म गैंग ऑफ बासेपुर में अनुराग कश्यप की मदद भी की थी. इसके साथ विक्की ने द ग्रेट इंडियन, सरदार उधम, मनमार्जियाँ, गोविंदा नाम मेरा, जरा हटके जरा बचके के साथ अन्य कई फिल्में दी है. उनकी आने वाली फिल्म सैम बहादुर काफ़ी चर्चा में है.
विक्की कौशल की नेटवर्थ- Vicky Kaushal Net Worth
विक्की कौशल अपनी फिल्मों के साथ अन्य कई तरीकों से कमाई करते हैं, जिससे उनकी नेटवर्थ करोड़ों में हो जाती है, मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक विक्की कौशल एक फिल्म का 3-4 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं इसके साथ ब्रांड प्रमोसन के जरिए भी विक्की 2-3 करोड़ रुपए कमाई करते हैं, इस समय एक्टर कौशल अपग्रैड, माचो, ओप्पो, रेड चीफ हैवेल्स, ट्रेंड्स के साथ पार्टनर शिप में हैं. इसके साथ विक्की कौशल 8 लाख रुपए रेंट देकर शानदार लक्जरी घर में रहते हैं. साथ में एक्टर कौशल महंगी गाड़ियों के भी शौकीन है, उनके पास मर्सडीज, रेंज रोवर, बीएमडब्ल्यू है. इन सबके साथ विक्की कौशल की नेटवर्थ 38 करोड़ रुपए है.