अभी हाल ही में यह ख़बर तेज़ी से फ़ैली थी की टाटा मोटर्स ने अपनी नैनो को इलेक्ट्रिक रूप में दोबारा लाने की तैयारी में हैं, इसके पहले भी टाटा की
टियागो सहित और भी मॉडल की कारें लांच हुई थी, अब अगले साल 2023 में भी कई कार बनाने वाली और बेचने वाली अन्य कंपनियां भी
अपने नए मॉडल के साथ कार लांच करने वाली है, 2023 के पहले हफ्ते से लेकर जनवरी के पूरे महीने कारें लांच
होंगी जिसमें MAHINDA XUV 400 इलेक्ट्रिक मॉडल सितम्बर 2022 में पेश हुई थी, जो की जनवरी में लांच होगी.
दूसरी कार MG HECTOR फेसलिफ्ट भी अपने नए फ़ीचर के साथ अगले साल 2023 में लांच होने के लिए तैयार है.
तीसरी कार CITROEN C3 मॉडल अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लांच होने वाली है बताया जा रहा है की इसकी कीमत 10 से 15 लाख रूपए के बीच होगी.
चौथी कार टोयोटा की INNOVA HYCROSS है जो की 2023 में ही लांच होने वाली है, जिसका माइलेज 21.1Kpl होगा.
इसके अलावा टाटा मोटर्स अपनी हाइड्रोजन की कार भी लाने की तैयारी में है, नीचे क्लिक करके आप जानकारी ले सकते है.
Learn more