देश के बड़े उद्योगिक समूह टाटा ग्रुप की कई कंपनियां आपस में विलय होंगी, जिसको लेकर उम्मीद है की विलय की यह

प्रक्रिया अगले वित्त वर्ष यानि 2023 से 2024 के बीच पूरी कर ली जायेगी, इस विलय की प्रक्रिया में टाटा ग्रुप की

7 कंपनियों में जो मेन कंपनी है वो है टाटा स्टील यानि की इसके अलावा टाटा की अन्य सब्ससिडरी कंपनियां हैं जिसे

अगले वित्त वर्ष में टाटा स्टील में विलय कर दिया जायेगा, आपकी जानकारी के लिए बता दें की टाटा स्टील भारत की बड़ी स्टील

मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है जो टाटा समूह द्वारा संचालित की जाती है, टाटा स्टील के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर 

टी बी नरेंद्रनन विलय की यह प्रक्रिया नियमकीय मंजूरियों पर निर्भर करती है, इसके साथ उन्होंने कहा की अगले फाइनेंसियल ईयर में 

विलय की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, इस प्रक्रिया में अंगुल एनर्जी, टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स, द टिन प्लेट कंपनी ऑफ़ इंडिया

टाटा मेटालिक्स, TRF, इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स, और टाटा स्टील माइनिंग, और एसटी माइनिंग कंपनी शामिल है.