गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है, जिससे अब लोगों को AC की ज़रूरत पड़ने लगी है. ऐसे में अमेज़न पर AC खरीदनें पर

काफ़ी छूट मिल रही है, जिसमें AC का दमदार ब्रांड वोल्टास पर 50% छूट के साथ मिल रहा है. अभी के लिए वोल्टास का यह

AC 50, 990 रूपए के बजाय 50 फ़ीसदी की छूट के साथ केवल 27,490 रूपए में मिल रहा है. वोल्टास का यह एयर कंडीसनर 

HDFC क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर केवल 25,990 रूपए पर ही मिलेगा. साथ में अमेज़न की तरफ से कई ऑफर और छूट

के ज़रिये कैशबैक भी दे रहा है, यह AC रिमोट कण्ट्रोल द्वारा चलता है, यानि की आप इसे दूर बैठे ही मैनेज कर सकतें हैं.

इस शानदार AC को छूट के साथ आप नीचे दिए लिंक से अमेज़न पर जाकर ख़रीद सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे यह ऑफर सीमित समय के लिए है.