बीजेपी सांसद और एक्टर सनी देवल किसी परिचय के मोहताज नहीं है, फिल्मों में इनको इनके डायलोग से जाना जाता है.

सनी देवल वर्तमान में पंजाब के पठानकोट से सांसद है, जो 2019 में बीजेपी से कंडीडेट चुने गए थे. पर पठानकोट की जनता उनसे नाराज है.

जनता ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सनी देवल के गुमशुदा पोस्टर लगाने लगे, और यही नहीं, रेलवे स्टेशन, गाड़ियों, घरों सभी जगह पर

सनी देवल के गुमशुदा होने के पोस्टर लग रहे है, लोगों का आरोप है की सनी देवल जबसे सांसद बने है , तब से आज तक अपने सांसदीय क्षेत्र में 

पठानकोट में क़दम नहीं रखा है, लोगों का यह भी आरोप है की हाल में हुए चुनाव में भी सनी देवल नहीं आये थे, जबकि सेलिब्रेटी के तौर पर उनका डिमांड था.

ऐसे में जनता के साथ-साथ कार्यकर्त्ता भी उनसे नाराज चल रहे है, कार्यकर्त्ताओं का आरोप है की साल भर पहले वो दौरे पर आये थे पर

कार्यकर्त्ता और जनता से मिले बगैर ही चले गए थे, जिसका कारण था किसान की  तीनों कृषि कानुन को लेकर नाराजगी.

इतना ही नहीं आरोप यह भी है की सनी देवल ने कोई विकास का काम भी नहीं किया है, जिसकी वजह से इनके लापता होने का पोस्टर लग रहा है.