सुप्रीम कोर्ट ने 3 जनवरी 2024 बुधवार को अदानी और हिंडनबर्ग मामले मे अपना बयान दिया है जिसमें अदानी ग्रुप  

के ऊपर मनी लोंडरींग और शेयरों की हेराफेरी के गंभीर आरोप लगे थे जिसके बाद यह मामला कोर्ट गया और सुप्रीम कोर्ट ने 

अदानी को क्लीन चिट देते हुए कहा था की हिंडनबर्ग द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद है हालांकि सेबी इस की जांच कर रही है. सेबी को जांच के लिए 

सुप्रीम कोर्ट ने 3 महीने का और समय दिया है. फिलहाल 3 जनवरी को कोर्ट ने कहा की सेबी की जांच में हम दखल नहीं दे सकते. 

इसके साथ सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच की अर्जी को भी खारिज कर दिया है और सेबी को 3 महीने का समय दिया है, कोर्ट के इस फैसले के बाद 

अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी ने एक्स पर पोस्ट किया और बोले सत्य की जीत हुई, सत्यमेव जयते, आगे अदानी ने लिखा 

मैं उन लोगों का आभारी हूँ जो मेरे साथ खड़े रहे, भारत की तरक्की में हमारा  योगदान जारी रहेगा, जिसके बाद अदानी की कंपनियों के शेयर रॉकेट हो गए. 

अदानी इंटरप्राइजेज का शेयर 72 रुपए चढ़कर 3072 रुपए पर बंद हुआ, अदानी पोर्ट का शेयर 17 रुपए चढ़कर 1095.40 रुपए पर बंद हुआ.