अडानी ग्रुप मुश्किलों के बाद भी एक और बंदरगाह के अधिग्रहण को पूरा कर लिया और अडानी इसके मालिक हो गए.
दरअसल अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल एकॉमोनिक जोन लिमिटेड ने 1 अप्रैल को इसकी जानकारी दी, इस जानकारी में बताया गया है की
उसने कराईकल पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण को पूरा कर लिया है, साथ में अधिग्रहण के लिए कंपनी को NCLT
से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है, अडानी पोर्ट्स ने इस बयान में बताया की NCLT ने उसे फाइनेंसियल लेनदारों को
181 मिलियन डॉलर यानि क़रीब 1485 करोड़ रूपए में कराईकल पोर्ट्स का अधिग्रहण किया है. जानकारी के लिए बता दें की
कराईकल पोर्ट पुद्दुचेरी में गहरे समुद्र में स्थित सभी मौसम के अनुकूलित बंदरगाह है, इस पोर्ट की माल ढूलाई क्षमता
2 करोड़ 15 लाख करोड़ टन है, इस अधिग्रहण को अडानी ग्रुप ने ऐसे समय में पूरा किया है जब वह अमेरिकी शार्ट सेलर
कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी ग्रुप पर शेयरों की हेराफेरी और मनी प्ल्युएसन जैसे गंभीर आरोप लगाये हैं.
अडानी की ख़बरें पढ़ें