एशिया के सबसे अमीर आदमी गौतम अडानी दुनियां के तीसरे सबसे अमीर आदमी से सातवें सबसे अमीर आदमी बन गए हैं.

दरअसल 24 जनवरी को हिंडेनवर्ग की एक रिपोर्ट जारी हुई जिसमें अडानी के सभी शेयर्स को मैन्युप्लेट और मनी लोंड्रिंग बताया गया इसके अतिरिक्त

उस रिपोर्ट में अडानी के सबसे अधिक कर्ज को लेकर बात किया गया था जिसके कारण 3 दिन से लगातार अडानी के शेयर्स

में लगातार गिरावट हो रही है, रिपोर्ट के आने के बाद अडानी की कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों के मन में डर सा हो गया.

जिसकी वजह से अडानी के सभी कंपनियों के शेयर्स में भारी गिरावट हुई, इस गिरावट से अडानी को क़रीब 1.39 लाख करोड़ रूपए का नुकसान हुआ.

हालाँकि निवेशकों के क़रीब 2.75 लाख करोड़ रूपए भी डूब गए, और इसी के साथ अडानी बन गए दुनियां के सातवें सबसे अमीर आदमी.

रिपोर्ट के अनुसार अडानी की टोटल नेटवर्थ 7.88 लाख करोड़ रूपए रह गयी है. जो की 2 हफ्ते पहले 9.20 लाख करोड़ रूपए था.

इस समय अडानी एंटरप्राइज का एफ़पीओ भी ओपन हुआ है, इस एफ़पीओ की शेयर प्राइस में भी गिरावट होने लगी है. एफ़पीओ क्या है?