हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप की हालत पस्त हो चुकी है ऐसे में आये दिन अडानी ग्रुप पर कई गंभीर आरोप लग रहे हैं तो

कई बड़े ख़ुलासे भी हो रहे है, जब से हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आई है तब से अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर्स 60-70 

फीसदी टूट चुके हैं, ऐसे में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ भी आधी से कम हो चुकी है. हिंडनबर्ग ने अडानी के भाई

विनोद अडानी पर प्रमोटर्स ग्रुप का हिस्सा होने का आरोप लगाया था, रिपोर्ट का कहना था की अडानी का भाई विदेश में बैठकर

शेयर को मनीप्लट करता है, हालाँकि इस दावे का ख़ुलासा हो चुका है और इस आरोप को अडानी ग्रुप ने भी स्वीकार कर लिया है

दरअसल एक्सचेंज फ़ाइल  में यह ख़ुलासा हो हुआ है की अडानी के भाई विनोद अडानी अडानी ग्रुप के प्रमोटर्स ग्रुप का हिस्सा है.

ग्रुप का कहना है की इसकी जानकारी समय-समय पर कई डिस्क्लोजर में नियामकीय संथाओं को दी जा रही है. इसके अलावा एंडेवर ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट 

भी विनोद अडानी का है, इसने हाल में अम्बुजा सीमेंट और acc का अधिग्रहण किया था, अडानी की नेटवर्थ अब 50 बिलियन डॉलर के क़रीब है.