अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी इस समय मुश्किलों से घिरे हुए हैं हिंडेनबर्ग रिसर्च ने जब से रिपोर्ट ज़ारी की है.

अडानी ग्रुप पर गंभीर आरोपों के बाद, अडानी की तरफ से भी सफाई दी लेकिन फिर भी निवेशकों के मन में डर की वजह से

अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर्स में लगातार गिरावट ज़ारी है, शेयर्स में गिरावट की वजह से अडानी दुनियां के तीसरे सबसे

आदमी से इस समय 22वें नंबर पर पहुँच चुके है, एक समय क़रीब 150 बिलियन डॉलर की संपत्ति वाले अडानी की संपत्ति इस समय

60 बिलियन डॉलर के क़रीब पहुँच चुकी है, ऐसे में केवल एक नेगेटिव रिपोर्ट से अडानी ग्रुप सीधे अर्श से फर्श पर आ चुकी है. लेकिन

अडानी हार नहीं मानेंगे और हिंडेनबर्ग रिसर्च के खिलाफ़ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे भी. इसके लिए अडानी ग्रुप ने 

अमेरिका की लीगल फर्म वाचटेल को हायर किया है यानि की अडानी ग्रुप अब हिंडनबर्ग से टक्कर लेने को तैयार है. आपकी जानकारी

वाचटेल वही फर्म है जिसने ट्विटर की डील पर एलोन मस्क को नाक से चने चबवाए थे, और अब अडानी का केस सँभालने को  तैयार है.