देश के अन्य एयरपोर्ट्स को भी अडानी ग्रुप ख़रीदने की तैयारी में है, इससे पहले 2019 में बिडिंग के माध्यम से अडानी ने

देश के 7 प्रमुख एयरपोर्ट्स को ख़रीद लिया था जिसमें अहमदाबाद, लखनऊ, गुवाहाटी, मुंबई, जयपुर, मंगलुरु, तिरुवनंतपुरम

शामिल है, ऐसे में बुधवार को  अडानी एयरपोर्ट्स के CEO अरुण बंसल ने सेंटर फ़ॉर एविएसन सबमिट में बताते हुए कहा की अडानी एयरपोर्ट्स एक एविसन

इंस्टिट्यूट स्थापित करने पर काम कर रहा है, इसके साथ बंसल ने बताया की पहले चरण के तहत 2024 तक नवी मुंबई का हवाई अड्डा

ऑपरेशन के लिए खोल दिया जाएगा, यह पोर्ट पहले चरण में ही 2 करोड़ यात्रियों को संभाल सकेगा. आगे बंसल ने बताते हुए कहा की

अगले कुछ सालों में एक दर्जन से भी ज्यादा एयरपोर्ट्स के निजीकरण की उम्मीद है, जिसके लिए अडानी ग्रुप भी बोली लगाएगा

बहरहाल अभी अडानी ग्रुप की हालत पस्त हो चुकी है, जब से हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी ग्रुप पर स्टॉक मनी प्लुएसन, एकाउंटिंग फ्रॉड,

और मनी लोंड्रिंग के गंभीर आरोप लगाये हैं अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ से भी अधिक कम हो चुका है,