अमेरिकी शार्ट सेलिंग कंपनी हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट आपने के बाद अडानी ग्रुप को अभी भी नुकसान हो रहा है.

ऐसे में गुरुवार को अडानी की नेटवर्थ में क़रीब 250 मिलियन डॉलर की गिरावट आई है जिससे अडानी 52 बिलियन डॉलर

की नेटवर्थ के साथ अडानी दुनियां के 24वें सबसे अमीर आदमी बन गए, 24 दरअसल 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद

अडानी की नेटवर्थ में 24 घंटे में ही क़रीब 22 बिलियन डॉलर की गिरावट आई, जिसके बाद अब तक अडानी ग्रुप के शेयरों में 

60 से 70 फ़ीसदी तक गिरावट हो चुकी है, ऐसे में इसी बीच एक और ख़बर आई है की अडानी ग्रुप ने 15 फ़रवरी को ऐलान किया की

अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पॉवर ने अगस्त 2022 में डीबी पॉवर को 7 हजार 17 करोड़ रूपए में अधिग्रहण करने का ऐलान किया था 

जिसके बाद  लगातार डेट टलती रही और अंत में ख़बर आ रही है की दिए गए समय में डील पूरी न करने की वजह से लॉन्ग स्टॉप डेट

निकल चुकी है. हालाँकि अडानी ग्रुप अब अपने कर्ज को कम कर रहा है और गिरवी शेयरों को छुड़ा रहा है ताकि निवेशकों का भरोसा बना रहे.