गौतम अडानी की कंपनियों के मार्केट कैप का क्या हाल समाचार है ये तो हर किसी को पता है, अडानी ने बहुत ही 

कम समय में एशिया के साथ पूरे विश्व के 10 सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में शामिल हो गए, नवंबर 2022 में अडानी 

की नेटवर्थ 150 बिलियन डॉलर पार कर गयी थी, और जनवरी में अडानी की टोटल नेटवर्थ 120 बिलियन डॉलर थी, उसके बाद

अडानी ग्रुप के ऊपर हिंडनबर्ग का पहाड़ टूटा और देखते ही देखते अडानी ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रूपए से भी अधिक टूट गया.

और अडानी की नेटवर्थ सीधे 120 बिलियन डॉलर से 45 बिलियन डॉलर पर पहुँच गयी. दरअसल अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग ने मनी लोंड्रिंग, स्टॉक मनिप्ल्युएसन

जैसे गंभी आरोप लगाये थे, ऐसे में अडानी ग्रुप पर एक के बाद एक हमला विपक्ष के लोग कर रहे थे, ऐसे में गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 

शरद पवार और गौतम अडानी की मीटिंग हुई, यह मीटिंग लगातार 2 घंटे तक चली, हालाँकि इस बीच क्या बातचीत हुई अभी तक ख़ुलासा नहीं हुआ है.

बहरहाल जानकारी के लिए बता दें की शरद पवार ने कहा था की अडानी और अंबानी पर हमला करना ठीक नहीं है. यह मीटिंग 10 बजे से 12 बजे तक चली थी.