एशिया के सबसे अमीर आदमी गौतम अडानी ने अगस्त में एनडीटीवी की हिस्सेदारी ख़रीदी थी, जिसमें 23 अगस्त को अडानी
ग्रुप ने NDTV की 29.18% की हिस्सेदारी टेकओवर की थी , जिसके बाद NDTV ने कहा था की यह डील बिना सेबी के इजाजत
के बिना आगे नहीं बढ़ सकती, दरअसल उनका कहना था की सेबी द्वारा NDTV के मालिक राधिका और प्रणय रॉय को सिक्योरिटी
मार्केट से 2 सालों के लिए बैन लगाया था, सेबी ने यह बैन 27 नवंबर 2020 को लगाया था जो की 26 नवंबर को ख़त्म हो रहा है.
फ़ाइल के मुताबिक अडानी ग्रुप का ओपन ऑफर सब्सक्रिप्सन के लिए 22 नवंबर को ओपन हो जायेगा.और अगले महीनें 5 दिसंबर
तक चलेगा, इस ओपन ऑफर में NDTV का 294 रूपए प्रति शेयर की कीमत तय हैं, 294 रूपए पर यदि यह सबस्क्राइब हुआ तो अडानी ग्रुप की एनडीटीवी में
टोटल हिस्सेदारी 55% हो जायेगा, अगर टोटल ओपन ऑफर की बात करें तो वह 492.81 करोड़ रूपए है. 23 अगस्त यानि जब अडानी
ग्रुप ने ndtv को टेकओवर की जानकारी दी थी उस समय ndtv का शेयर प्राइस क़रीब 376 रूपए था. जो आज बढ़कर क़रीब 471.50 रूपए हो चुका है.