अडानी की वो 3 गलतियाँ जिसकी वजह से अडानी ग्रुप की हालत पस्त हो गयी है, साथ में अडानी ग्रुप का मार्केट कैप
10 लाख करोड़ रूपए से अधिक कम हो गया है, आइये जानतें है की अडानी ग्रुप की वो 3 गलतियाँ क्या है? दरअसल 24 जनवरी
को अमेरिकी शार्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप अर्श से फ़र्स पर आ चुकी है. इस रिपोट के बाद
अडानी के शेयरों में भारी गिरावट आई थी, जिससे सभी कंपनियों के शेयर्स 70 फ़ीसदी से भी अधिक टूट चुकें है.
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार अडानी ग्रुप की पहली ग़लती है 1. स्टॉक मनीप्ल्युएसन, यानि की वर्षों से अडानी ग्रुप शेयरों की हेराफेरी में लगा हुआ है.
साथ में दूसरी ग़लती 2. मनी लोंड्रिंग है, अडानी ग्रुप कई दशकों से मनी लोंड्रिंग करके निवेशकों को धोखा दे रहा है.
तीसरी ग़लती अडानी ग्रुप ने 3. एकाउंटिंग फ्रॉड करके किया है, इसने कई ट्रेडिंग का लेखा जोखा सरकार के सामने नहीं रखा है.
इसने अपने भी विनोद अडानी सहित अन्य परिवार
के लोगों के साथ मिलकर कई स्कैम्स किये हैं. अडानी की ताज़ा खबरों के लिए नीचे क्लिक करें
और पढ़ें