अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी विल्मर लिमिटेड ने एक बड़ा एक्सन लिया है, दरअसल अडानी विल्मर ने एक बी2बी प्लेटफ़ॉर्म के खिलाफ़

पुलिस में शिकायत कर केश दर्ज करा दिया है, असल में मामला यह है की अडानी विल्मर लिमिटेड ने अपने फोर्चून ब्रांड

के नाम पर B2B प्लेटफॉर्म को सिकंजे में ले लिया है यह प्लेटफॉर्म नकली फोर्चून बेच रहा था, मिली जानकारी के मुताबिक 

बाजार में एक सर्वे में नकली प्रोडक्ट्स बेचने के मामले में यह एफ़आईआर हुई है, अडानी विल्मर ने बताया की नकली प्रोडक्ट्स

बेचने के मामले में एजेंसी के ज़रिये गौतम बुद्ध नगर जिला के बादलपुर थाना में एफ़आईआर कराई गयी है. इसके साथ विल्मर ने बताया की

जब पुलिस ने उस b2b प्लेटफ़ॉर्म के गोदाम पर छापा मारा तो उन्हें भारी मात्रा में फोर्चून के नकली प्रोडक्ट मिले.

जिसके बाद सारे प्रोडक्ट जब्त कर लिए गए, विल्मर के प्रवक्ता ने कहा की हमें लोगों की सेहत की फ़िक्र है ऐसे में

यह नकली प्रोडक्ट लोगों को नुकसान पहुंचा सकता था, बहरहाल आरोपियों के खिलाफ़ कार्यवाई के लिए प्रसाशन से बातचीत चल रही है.