दुनियां के तीसरे सबसे अमीर कहे जाने वाले और एशिया के सबसे अमीर आदमी गौतम अडानी दुनियां के चौथे सबसे अमीर आदमी बन गए
दरअसल 24 जनवरी को अमेरिका की शार्ट सेलिंग फॉर्म हिडेनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट आई जिसके बाद अडानी के शेयर्स धड़ाम हो गए.
हिडेनबर्ग की उस रिपोर्ट में अडानी ग्रुप को मनीलोंद्रिंग और शेयर्स की ओवर वैल्यूड को लेकर नेगेटिव रिपोर्ट्स जारी हुई.
इस रिपोर्ट से अडानी ग्रुप की सभी शेयर्स में गिरावट आई और अडानी ग्रुप को क़रीब 46 हजार करोड़ रूपए का नुकसान हुआ और गौतम अडानी
फ़ोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार दुनियां के चौथे सबसे अमीर शख्स बन चुके हैं, जो की पहले तीसरे नंबर पर थे.
हिडेनबर्ग की उस रिपोर्ट को अडानी ग्रुप ने बकवास बताया है, और यह आरोप भी लगाया है की हिडेनबर्ग ने इस तथ्यों की पुष्टि नहीं की है.
दरअसल शुक्रवार को अडानी ग्रुप का एफ़पीओ ख़ुलेगा जिसके ज़रिये कंपनी नए शेयर जारी करके क़रीब 20 हजार करोड़
रूपए जुटाएगी, इसी के पहले इस नेगेटिव न्यूज़ ने अडानी की नीद उड़ा दी है, और इससे अडानी को 46 हजार करोड़ का घाटा हुआ है.