एक महीना पहले अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की दौलत आसमान को छू रही थी, तभी एक ऐसी ख़बर आती है जिससे 

उनका पूरा साम्राज्य ढह जाता है, और अडानी ग्रुप में निवेश किये कई कंपनियों और निवेशकों के करोड़ो डूब गए

ऐसे में निवेशकों के 10 लाख करोड़ रूपए से भी अधिक एक महीनें में डूबे जिसमें से देश की बड़ी बीमा कंपनी LIC के

क़रीब 50 हजार करोड़ रूपए डूब चुके हैं क्योंकि 24 फ़रवरी को LIC द्वारा अडानी की कंपनियों में निवेश किये 30 हजार करोड़ रूपए

81 हजार करोड़ रूपए हो चुके थे, ऐसे में उस समय गौतम अडानी की दौलत क़रीब 12 लाख करोड़ रूपए थी, और अडानी दुनियां के

 तीसरे सबसे अमीर आदमी थे, लेकिन उससे भी पहले नवंबर 22 में  17 लाख करोड़ रूपए थी. और अडानी दुनियां के दुसरे सबसे अमीर आदमी थे

उसके बाद 24 जनवरी को अमेरिका की शार्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आती है उसके बाद अडानी की नेटवर्थ दौलत में अब तक

अडानी की 10 लाख करोड़ रूपए की दौलत डूब चुकी है जिससे अडानी दुनियां के अमीरों की लिस्ट में 33वें स्थान पर आ चुके हैं.