अमेरिकी शार्ट सेलर हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी को अडानी ग्रुप पर कई गंभीर आरोप लगाये थे जिसके बाद अडानी की कंपनियों के  

शेयर्स राकेट की स्पीड से 70 से 80 फ़ीसदी तक टूट चुके है, अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग ने एकाउंटिंग फ्रॉड, 

करोड़ रूपए से भी अधिक घट गया है साथ में निवेशकों के करोड़ो डूब चुके हैं. ऐसे में अडानी का मामला अभी शांत

भी नहीं हुआ था की हिंडनबर्ग ने एक और रिपोर्ट निकालकर अमेरिका की एक कंपनी के शेयर्स की कीमतों को गुरुवार को

20 फ़ीसदी तोड़ दिया है, हिंडनबर्ग ने ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डार्सी की मोबाइल पेमेंट कंपनी ब्लॉक इंक पर

कई आरोप लगाये हैं जिसमें हिंडनबर्ग ने ख़ुलासा किया की इसने यूज़र्स की संख्या को बढ़ चढ़कर दिखाया, और ब्लॉक इंक

अपने यूज़र्स और सरकारों के खिलाफ़ धोखाधड़ी की है. साथ में डार्सी और कुछ टॉप एक्सक्युटिव ने अपने प्रॉफिट को बचाये रखने के लिए 

क़रीब 8 बिलियन डॉलर यानि 8 हजार करोड़ रूपए के शेयर बेच दिए हैं, हिंडनबर्ग ने कहा की हमने दो साल की रिसर्च के बाद ही यह रिपोर्ट ज़ारी की है.