हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने RBI द्वारा रेपो रेट बढ़ानें के बाद लोन के साथ FD पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है.

ऐसे में बैंक ऑफ़ बड़ोदा ने भी अपने फिक्स्ड डिपाजिट पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ाया है , इसके साथ पब्लिक सेक्टर की और कई बैंकों ने

FD पर ब्याज दरें बढाई है यानि की अब FD ग्राहकों को अधिक ब्याज दर से रिटर्न मिलेगा, इसी पड़ाव में पंजाब एंड सिंध बैंक

ने भी FD पर ब्याज डरे बढाई है, नई डिपाजिट प्रोसेसिंग के अनुसार इस बैंक ने 200 से 800 दिन की अवधि की FD पर

कई सरकारी बैंकों के मुकाबले 7 से 7.25 फ़ीसदी की औसतन ब्याज दर से रिटर्न दे रही है. इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक 

15 फरवरी को रेपो रेट बढ़ने के बाद 400 दिनों की FD पर आम नागरिक को 7.10 फ़ीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.60 फ़ीसदी

की ब्याज दर ऑफर कर रहा है, पंजाब एंड सिंध बैंक 221 दिन की FD पर आम नागरिक को 8 फ़ीसदी की ब्याज दर और सीनियर]

सिटीजन को 8.50 फ़ीसदी की ब्याज दर ऑफर कर रहा है, हालाँकि SBI की नई FD की ब्याज दरें जाननें के लिए नीचे