देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनियों के से एक भारती एयरटेल ने मेटावर्स में एंट्री ले ली है.

कंपनी ने पार्टनाईट नाम से 20 स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स एक्सट्रीम  लांच कर दिया है जिसे वर्चुअल थियेटर एक्सट्रीम कहा जायेगा.

इस सेवा की शुरुआत करके भारती एयरटेल वेब3 पर आ चुकी है इसमें अलग-अलग ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म के कॉन्टेंट दिखाए जायेंगे.

एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है की आने वाले कुछ सालों यानि 2024 तक मेटावर्स का मार्केट 800 अरब डॉलर तक पहुच जायेगा.

मेटावर्स क्या है और इसके फ़ायदे और नुकसान क्या है और इसका फ्यूचर क्या होगा जानने के लिए यहाँ

एयरटेल की यह सर्विस फ्री ट्रायल के लिए उपलब्ध होगी जिसमें ओटीटी सिरीज का पहला एपिसोड फिल्मों के एपिसोड दिखाए जायेंगे