बीते दिन गुरुवार 19 जनवरी को मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई में कई दिग्गज
बिज़नेसमेन, नेता और अभिनेता भी शामिल रहे, जिसमें शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी और उनका बेटा आर्यन और कटरीना
अक्षय कुमार, वरुण धवन, सारा अली खान, सचिन तेंदुलकर भी इस सगाई में मौजूद रहे, साथ में
अमिताभ बच्चन की बहु एस्वार्य राय और उनकी बेटी भी इस सगाई में शामिल हुई, इन सभी ने सगाई के बाद
जमकर डांस भी किया, अंबानी ने अपने बेटे की सगाई में मेहमानों की खातिरदारी में कोई भी कमी नहीं छोड़ी
अंबानी परिवार के सभी सदस्य इस सगाई में मौजूद रहे यहाँ तक मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी भी सगाई
में सिरकत हुए थे, सभी नेता अभिनेता और बिज़नेसमैन ने जमकर पार्टी को इंजॉय किया और बढ़चढ़कर आशीर्वाद भी दिया, जिसके बाद
अक्षय कुमार ने भी अपनी परफोर्मेंस दिखाते हुए अंबानी परिवार के साथ डांस और इंजॉय किये.