गुरुवार को मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की सगाई राजस्थान श्रीनाथ जी मंदिर में हुआ.

राधिका मर्चेंट गुजरात के बिज़नेसमैन वीरेन मर्चेंट और शैला की बेटी हैं,  राधिका मर्चेंट बहुत ही टैलेंटेड है.

मर्चेंट परिवार गुजरात के कच्छ के रहने वाले हैं, जिसमें राधिका के पिता एडीएफ़ फूड्स लिमिटेड के नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर होने के साथ 

साथ एनकोर हेल्थ केयर लिमिटेड के सीईओ हैं, राधिका मर्चेंट की स्कूली पढाई कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल और

मुंबई के इकोले, मोंडियल वर्ल्ड स्कूल से पूरी करके राजनीति और अर्शाशास्त्र से न्यूयार्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन भी किया.

राधिका इस समय एनकोर हेल्थ केयर के बोर्ड की डायरेक्टर हैं, इसके साथ वे ट्रेंड क्लासिकल डांसर भी हैं. राधिका और अनंत एक दुसरे को बचपन से ही जानतें हैं.

दोनों की सगाई मंदिर में हुई और अंबानी परिवार में डबल खुशियाँ होने से मिठाइयाँ भी बांटी गयी, क्योंकि हाल ही में अंबानी के परिवार में जुड़वाँ बच्चों की एंट्री हुई थी. 

अगर राधिका की संपत्ति की बाते करें मिडिया रिपोर्ट के अनुसार 8 से 10 करोड़ रूपए बताई जा रही है. इसके साथ उनके पास कई अवार्ड भी हैं.