धनतेरस और दिवाली बिल्कुल नजदीक आ गयी है, ऐसे में माना जाता है धनतेरस या दिवाली के दिन सोना यानि गोल्ड
ख़रीदने पर देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है इसलिए लोग सोने के साथ चांदी भी खरीदनें में उत्सुक होते है.
जिसमें महिलाएं ज्वेलरी की ख़रीदारी करती है, पर ज्यादातर लोगों को सोने की ख़रीदारी किस मुहूर्त्त में करनी चाहिए
नहीं पता होता है, ऐसे में जो लोग आस्थावादी होते है उनके लिए शुभ मुहूर्त्त बहुत मायने रखता है. क्योंकि
जैसा हम मानते वैसे हमारे साथ होता है, और जो लोग शुभ मुहूर्त्त को नहीं मानते उनके साथ कुछ नहीं होता. हालाँकि
आइये बात करते हैं की धनतेरस और दिवाली के दिन कौन से समय पर ख़रीदारी करें जिससे शुभ हो. और देवी लक्ष्मी, गणेश की कृपा बनी रहे.
अगर आप धनतेरस के दिन यानि 22 अक्टूबर को सोने की ख़रीदारी करते हैं तो सुबह 5:02AM से 6:27AM, और शाम को 6:02PM से 7:20PM और रात को 8:55PM से अगले दिन की
रात 1:56AM यानि 23 अक्टूबर की सुबह का शुभ मुहूर्त्त है, अब अगर आप दिवाली के दिन यानि 23 अक्टूबर को सोने की ख़रीद के लिए शुभ मुहूर्त्त जानना चाहते है-
तो वो है- सुबह 9:02AM से दोपहर 12:23PM, और दोपहर का मुहूर्त्त 1:50PM से 3:16PM और आख़िरी में शाम का मुहूर्त्त 5:44PM से 6:03PM है.