अडानी ग्रुप की मुश्किलों के बीच एक ऐसी ख़बर आई है जो सभी को हैरान कर दिया है दरअसल बीते दिन BOB यानि बैंक ऑफ़
बैंक ऑफ़ बड़ोदा ने अडानी ग्रुप को लेकर बड़ा बयान दिया है इस बयान में अडानी ग्रुप के कई प्रोज़ेक्ट के लिए
लोन देने का ऐलान किया है बैंक ऑफ़ बड़ोदा के सीईओ संजीव चढ्डा ने बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने बताया की
अडानी ग्रुप के सबसे बड़े स्लम को री मोडल करने के लिए बैंक ऑफ़ बड़ोदा एडिसनल लोन देगी. हालाँकि राजीव चढ्डा
का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अडानी ग्रुप पर अगले महीनें 50 करोड़ डॉलर का लोन देना है साथ में चड्ढा ने
लोन को लेकर अंडर राइटिंग स्टैंडर्ड होते है और इसे अच्छे और बुरे समय में एक्सेप्ट करना होता है. चड्ढा ने अडानी के बिज़नेस एम्पायर
के लिए बैंक के ओवर आल एक्सपोजर के बारें में विस्तार से बताने से इनकार किया है, बैंक ऑफ़ बड़ोदा धारावी प्रोज़ेक्ट के लिए
अडानी को लोन देने पर विचार कर रही है दरअसल ग्रुप ने पिछले साल स्लम को री मोडल करने के लिए 5,070 करोड़ रूपए में बिट लगाई थी.