अडानी के केस में एक और बड़ा ख़ुलासा हुआ है, इसकी जानकारी सुप्रीम कोर्ट ने 19 मई को दी है, अडानी ग्रुप और हिंडनबर्ग मामले की
जाँच के लिए बनाये गए सुप्रीम कोर्ट के पैनल की रिपोर्ट को 19 मई को पब्लिक कर दिया है, इस रिपोर्ट में सुप्रीम कोर्ट ने
पैनल के माध्यम से कहा की अडानी के शेयरों की प्राइस में हेराफेरी में शेयर मार्केट रेगुलेटर सेबी की नाकामी थी.
इसके साथ सुप्रीम कोर्ट पैनल ने कहा की अडानी ग्रुप की कंपनियों में बिदेशी फंडिंग में सेबी की जाँच बिना नतीज़ा वाली रही,
जानकारी के लिए बता दें की बीते महीनें 2 मार्च को अडानी हिंडनबर्ग मामले में 6 मेंबर्स, की कमेटी बनाई गयी थी. जिसकी
रिपोर्ट 6 मई को सौंपी गयी थी, जिसका ख़ुलासा शुक्रवार 19 मई को सुप्रीम कोर्ट पैनल द्वारा की गयी है. बहरहाल
कमेटी ने रिपोर्ट में यह भी कहा है की सेबी को संदेह है की अडानी ग्रुप की कंपनियों में निवेश करने वाले 13 विदेशी
फंडों, के प्रमोटर्स के साथ सम्बन्ध हो सकते है, इसके साथ पैनल ने और भी ख़ुलासे किये हैं जानने के लिए नीचे
क्लिक करें