दोस्तों कई देशों में क्रिप्टो को केवल मान्यता ही नहीं मिली है बल्कि बिटकॉइन के बहुत सारे ATM को भी लगाया जा रहा है तो कई देशों में लगाया जा चुका है.

ऐसे में बिटकॉइन यूजर्स के लिए मैक्सिको में 14वां लेटेस्ट बिटकॉइन एटीएम लगाया गया है. यह बिटकॉइन ATM मैक्सिको की Senate बिल्डिंग में लगाया गया है.

जहां पर अब बिटकॉइन ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं Bitcoin ATM में लोग बिटकॉइन खरीद के साथ अपने बैंक नोटों को एक्सचेंज कर सकते हैं. 

इनमें बिटकॉइन होल्डिंग्स के बदले कैश निकालने की सुविधा हो भी सकती है और नहीं भी, मैक्सिको के प्रकाशन de Mexico ने बताया कि यह बिटकॉइन एटीएम मशीन 26 अप्रैल को लगाई गई थी

इसके तुरंत बाद, PRD अधिकारियों ने कहा कि BTC ट्रांजैक्शन सीनेट बिल्डिंग के अंदर ट्रेडिशनल कार्ड या ऐप के माध्यम से किए गए पेमेंट्स की संख्या को पार कर गया

तिजुआना, कैनकन, गुआडालाजारा, कुलियाकैन, सैन मिगुएल डी कोज़ुमेल, और अगुआस्केलिएंट्स कुछ और ऐसे अन्य मैक्सिकन शहर हैं जिनमें बिटकॉइन एटीएम मौजूद हैं.

पिछले साल Walmart ने पूरे अमेरिका में मौजूद अपनी आउटलेट्स में से चुनिंदा ब्रांच में 200 बिटकॉइन एटीएम लगाने की घोषणा की थी

अमेरिका की एटीएम चेन, जिसे बिटकॉइन ऑफ अमेरिका (Bitcoin of America) कहा जाता है, ने अमेरिका के 31 स्टेट्स में अपने 1800 एटीएम लगाए हुए हैं.

जानिये  मेटावर्स, हाइपरवर्स, क्रिप्टोकरेंसी और बिटकॉइन, वेब 3.0 ,ब्लॉकचेन और स्टॉक्स के ताज़ा अपडेट के बारें