जी हां दोस्तों सही सुना आपनें क्रिप्टो शहर का पहला मॉडल अलसल्वाडोर के राष्ट्रपति नायिब बुकेले ने सोशल मिडिया के जरिये जारी किया है.

पहले बिटकॉइन शहर जिसका निर्माण मध्य अमेरिकी देश के दक्षिण-पूर्व में फोन्सेका की खाड़ी पर कोंचगुआ ज्वालामुखी के पास किया जाएगा.

यह राष्ट्रपति की प्रमुख परियोजनाओं में से एक है, बिटकॉइन सिटी की घोषणा पहली बार छह महीने पहले लैटिन अमेरिकी बिटकॉइन और ब्लॉकचेन सम्मेलन के दौरान की गई थी. 

यह डिजाइन ऐसे समय में दुनिया के सामने आई है, जब क्रिप्टो बाजार में मंदी का दौर जारी है और यह पिछले साल नवंबर में अपने उच्चतम स्तर से 50 प्रतिशत तक गिर गया है. 

आपको बता दें की अलसल्वाडोर एक ऐसा देश है जो बिटकॉइन को सबसे पहले एक्सेप्ट किया था जिसके तहत लाखों डॉलर के सरकारी फण्ड को बिटकॉइन में इन्वेस्ट किया गया.

ऐसे ही क्रिप्टोकरेंसी, ब्लॉकचेन, शेयरमार्केट, मेटावर्स, हाइपरवर्स, एनएफ़टी, वेब3 और सभी प्रकार के फाइनेंसियल इनफार्मेशन के लिए अभी स्वैप करें