हिंडनबर्ग ने अडानी के बाद एक और कंपनी पर गंभीर आरोप लगाये हैं, रिपोर्ट के आने के बाद अडानी का मार्केट कैप
10 लाख करोड़ रूपए से भी अधिक डूब चुका है साथ में अडानी की नेटवर्थ भी क़रीब 10 बिलियन डॉलर कम हो चुकी है
ऐसे में हिंडनबर्ग ने अबकी बार अमेरिका की पेमेंट कंपनी को टारगेट किया है, इस कंपनी पर नाबलिकों की ट्राफिकिंग का आरोप
साथ में प्रिडेटर के जरिये धोखाधड़ी करके कमजोरों का फ़ायदा उठाने का आरोप लगा है, यह कंपनी जैक डर्सी की कंपनी ब्लॉक इंक है.
हिंडनबर्ग का कहना है की इस कंपनी ने यूज़र्स की संख्या को बढ़ चढ़ कर दिखाया है, बहरहाल जानकारी के लिए बता दें
ब्लॉक इंक की शुरुआत 2009 में ही जैक डर्सी ने की थी, यह एक पेमेंट कंपनी है जो मोबाइल बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करती है.
ब्लॉक इंक का मार्केट कैप 44 बिलियन डॉलर यानि क़रीब 3.61 लाख करोड़ रूपए है, जब से यह रिपोर्ट आई है इसके शेयर प्राइस
में 15 से 20 फ़ीसदी की गिरावट आई है और जैक की नेटवर्थ में 52,6 करोड़ डॉलर यानि क़रीब 4 हजार करोड़ रूपए की गिरावट आई है.