त्योहारों के सीज़न में लोग गाड़ियाँ खरीदनें पर ज्यादा जोर देते है, क्योंकि दिवाली, दशहरा और नौरात्र को लोग शुभ मानते है.
शुभ के साथ कार कंपनियां काफ़ी छूट भी देती है, जिससे लोग और भी कार खरीदनें के लिए आकर्षित होते है. आइये जानतें है किस कार पर कितनी छूट मिल रही है.
ये है हुंडई की ग्रैंड i10 निओस जिसकी कीमत 5.43 लाख रूपए से 5.45 लाख रूपए है, ये कार दिवाली पर 35 हजार रूपए की छूट के साथ उपलब्ध है.
ये हुंडई की i20 मॉडल कार है यह दिवाली के मौके पर शो रूम में 10 हजार रूपए डिस्काउंट और 10 हजार रूपए एक्सचेंज बोनस के साथ उपलब्ध है.
ये है टाटा की हैरियर कार जिसकी कीमत ₹13.84 लाख से 21.09 लाख रूपए है, यह कार ₹40 हजार की बंपर छूट के साथ दिवाली पर मिल रही है.
ये है टाटा टियागो कार जिसकी कीमत 5.7 लाख रूपए से 7.05 लाख रूपए है, दिवाली के मौके पर यह कार 30 हजार रूपए की छूट के साथ आ रही है.
दिवाली के मौके पर छोटी कारें भी 20 हजार से 40 हजार रूपए की छूट के साथ शो रूम पर उपलब्ध है. ग्राहंको के लिए छूट पाने का यह अच्छा मौका है.
इन सभी मॉडल के साथ मारुती की सियाज, डिजायर, आल्टो 800, और कई कंपनियों के इलेक्ट्रिक कारें भी बंपर छूट के साथ मिल रही है.