सरकार ने लगातार कई कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेंची है तो कईयों को बेचने की प्लानिंग में है. अभी हाल

ही में सरकार ने LIC में अपनी हिस्सेदारी को बेचा था, और अब सरकार बैंक में भी अपनी हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया है.

IDBI बैंक में सरकार अपनी 30% की हिस्सेदारी और LIC भी अपनी 30% की हिस्सेदारी बेचने का प्लान कर लिया है.

अगर वर्तमान की बात करें तो केंद्र सरकार और LIC को जोड़कर IDBI बैंक में इनकी हिस्सेदारी लगभग 94% है. जिसमें से दोनों

यानि केंद्र सरकार और LIC, IDBI बैंक में अपनी 61% हिस्सेदारी को बेचने जा रही है. यह पब्लिक सेक्टर को प्राइवेटेसन करनी

की तैयारी है, केंद्र सरकार का लगातार सरकारी कंपनियों को प्राइवेट करने की तैयारी है, और इस पर सरकार जोर भी दे रही है.

IDBI बैंक के बाद सरकार और भी कई कंपनियों जैसे-BEML, HLL लाइफकेयर, शिपिंग कॉर्प, कॉनकोर के साथ विजाग स्टील को

बेचने की लिस्ट में है, IDBI से बाहर निकलने का ऐलान केंद्र सरकार ने एक साल पहले ही कर दिया, और अब IDBI को बेचने जा रही है.