केंद्र सरकार ने अभी तक कई सारी सरकारी कंपनियों की हिस्सेदारी बेच चुकी है ऐसे में सरकार ने एक और कंपनी की
हिस्सेदारी बेचने का फ़ैसला किया है, दरअसल केंद्र सरकार ने अपनी रिन्युएबल एनर्जी एजेंसी, IREDA को शेयर मार्केट में
सूचीबद्ध करने की मंजूरी दे दी है, यह मंजूरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुवाई में आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी
बीते दिन शुक्रवार 17 मार्च को इसकी मंजूरी दी है, आपकी जानकारी के लिए बता दें की IREDA केंद्र सरकार का एक उपक्रम
है, जो रेन्युएबल एनर्जी वाले प्रोजेक्टस को फंड की आपूर्ति करवाती है. यह मिनिस्ट्री ऑफ़ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी
के तहत आती है, अब शेयर मार्केट में सूचीबद्ध करने के लिए IREDA का IPO यानि इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग लाया जाएगा.
जिसके माध्यम से सरकार अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचेगी, इस कंपनी का गठन 1987 में किया गया था. इसके साथ यह RBI
के साथ एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी के रूप में रजिस्टर्ड है, जिसकी हिस्सेदारी सरकार बेचने जा रही है.