पिछले महीनें सितंबर में अमेज़न की सेल लगी थी, जिसमें भारत के हर कोने से लोगों से ताबड़ तोड़ ख़रीदारी की.
इसी के साथ फ़्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल में भी भी लोगों ने छूट का फ़ायदा उठाते हुए जबरदस्त ख़रीदारी की.
जिसमें टोटल मिलकर लगभग 60 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट्स सेल हुए, इसमें मोबाइल के साथ-साथ स्मार्ट टीवी, लैपटॉप,
और इलेक्ट्रॉनिक के सामान भी शामिल थे, बम्पर छूट के इस मौके पर चीन की कम्पनियों का सबसे ज्यादा सामान सेल हुआ.
XIAOMI कंपनी का सबसे ज्यादा मोबाइल जैसे-REDMI NOTE 11, Redmi A1, REDMI 10, XIAOMI 11i और साथ REDMI smartTV भी
धड़ल्ले के साथ बिकी, जिससे चीन की कंपनियां मालामाल हो गयी, XIAOMI इंडिया के चीफ़ बिज़नेस ऑफिसर रघु रेड्डी ने
इस बात की जानकारी दी है, ऐसे में अभी अमेज़न और फ़्लिपकार्ट का सेल ख़तम ही हुआ था की फिर से दोनों इकॉमर्स कंपनियां दिवाली
की सेल के साथ दुबारा हाज़िर हुई है, जिसमें ग्राहंको को भारी छूट मिल रही है, इसमें फ़्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल 11 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के बीच चलेगी.