देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी ने हाल ही में वर्षों पुरानी कंपनी का अधिग्रहण किया था, दरअसल इस कंपनी के 

अधिग्रहण के बाद इसे पेप्सी और कोका कोला को टक्कर देने के लिए खड़ा किया जा रहा है, जी हां बात हो रही है कैम्पा कोला की

हाल ही में अंबानी ने कैम्पा कोला को कई फ्लेवर में लांच किया था, जिसके बाद कोका कोला और पेप्सी ने अपने 200 ML के बोतल

के प्राइस को कम कर दिया है यानि अब पेप्सी और कोका कोला ने 200ML की बोतल को 20 रूपए की जगह पर 15 रूपए कर दिया है.

अंबानी कैम्पा कोला को एक अलग मुकाम पर ले जाना चाहते हैं, जिसके लिए अंबानी ग्रुप काम भी कर रहा है लेकिन 

इस मार्केट में अंबानी को सबसे पहले अपने प्रतिस्पर्धा यानि कोका कोला और पेप्सी से लड़ना होगा, आपकी जानकारी के 

लोगों की जुबान पर कैम्पा कोला का ही नाम था, लेकिन सरकार द्वारा नए नियम लाये जाने के बाद विदेशी कंपनियों को 

बढ़ावा मिला और देशी कोला ब्रांड कैम्पा कोला का क्रेज घटने लगा, लेकिन अब मुकेश अंबानी इसे आगे बढ़ा रहे है.