दुनियां भर में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर अभी भी लोग काफी उत्सुक हैं ऐसे में लोग क्रिप्टो को फ्यूचर की नज़र से देख रहे हैं.
लेकिन कुछ महीनें पहले टेरा लूना क्रिप्टोकरेंसी सीधें आसमान से धरती पर गिर गयी थी, जिससे करोड़ो निवेशकों का पैसा डूब गया था.
जिससे क्रिप्टो निवेशकों में ख़लबली मच गयी थी, ऐसे में अलग-अलग देशों में क्रिप्टो को लेकर क़ानून या टैक्स भी निवेशकों के मन में
संसय होने लगा और भारत में टैक्स की वजह से छोटे निवेशक इसमें कम दिलचस्वी दिखानें लगे. क्रिप्टोकरेंसी जहाँ पर एक झटके में लाखों का
फ़ायदा कराता है तो वहीँ पर लाखों का नुकसान भी, ऐसे में ख़बर है की FTX जो की एक क्रिप्टो कंपनी थी, पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है.
हाल ही में FTX क्रिप्टो एक्सचेंज को बाइनेंस क्रिप्टो एक्सचेंज कंपनी द्वारा उसे खरीदनें का ऑफर मिला था.
लेकिन बाद में बाइ नेन्स ने इस डील को कैंसल कर दिया जिससे FTX से लोग अपने पैसे निकलने लगे, केवल 3 दिनों में ही 50 हजार करोड़ निकालने की रिक्वेस्ट आ गयी.
ऐसा होने से FTX एक्सचेंज को रातोंरात दिवालिया हो गया, और कंपनी बर्बाद हो गयी. FTX के मालिक बैंकमैन की नेटवर्थ
एक लाख 28 हजार करोड़ से सीधे जीरों हो गयी, जिससे बैंकमैन सीधे कंगाल हो गए. उनके पास अब एक रूपया भी नहीं है.