क्रिप्टोकरेंसी निवेशक अब तक लगे 30% और 1% TDS टैक्स से ही परेशान थे इसी बीच एक और ख़बर आ रही है की एक और शानदार GST लगनें वाला है.
दरअसल GST काउंसिल क्रिप्टोकर्रेंसीज पर 28% का टैक्स लगानें को सोच रही है, जो टैक्स लाट्री, कसीनों गेम और बैटिंग पर लगता है., एक रिपोर्ट के मुताबिक
अगर GST काउंसिल की अगली बैठक में यह प्रस्ताव आता है, तो क्रिप्टोकरेंसी ट्रांजेक्सन, माइनिंग, ख़रीद और बिक्री पर 28% का तगड़ा टैक्स लग सकता है.
भारत में फ़रवरी के बजट 2022-23 के दौरान बित्तमंत्री सीतारमण क्रिप्टो ट्रांजेक्सन से होने वाली इनकम पर 30% टैक्स का ऐलान किया था जिसमें 1% TDS अलग से था.
साथ में अगर आप अपनें किसी भी रिलेटिव, यार, दोस्त को क्रिप्टो गिफ्ट करते है तब भी टैक्स देना पड़ता है, वर्चुअल एसेट्स टैक्स के लिए इनकम टैक्स सेक्शन में 115BBH को जोड़ा गया है.
यह टैक्स 1 अप्रैल से लागू हुआ हैं, जब से यह टैक्स लागू हुआ है तब भारतीय क्रिप्टो निवेशक और भी ज्यादा परेशान हो गए इसी बीच ऐसी ख़बर आने से छोटे निवेशकों का
क्रिप्टो से भरोसा उठता हुआ दिखाई पड़ रहा है शायद ये भी क्रिप्टो मार्केट में गिरावट की एक वजह हो सकती है, क्योंकि जब से यह ख़बर आ रही है सभी कर्रेंसीज में गिरावट हुई है.
पिछले महीनें अमेरिका दौरे पर बित्तमंत्री सीतारमन ने कहा था, की पूरी दुनियां क्रिप्टो को अपना रही है ऐसे में इसमें अब ग्लोबल रेगुलेशन की ज़रूरत है. जिससे इसमें
होनें वाले मनी लोंड्रिंग और टेरर फंडिंग को रोका जा सके, आपको बता दें की अभी टैक्स भले ही लगाया गया है पर किसी भीं डिजिटल एसेट्स को रेगुलेट नहीं किया गया है.